Bihar Boad 2022 में संगम राज ने किया टॉप, ये रही टॉपर्स की लिस्ट, देखे क्या देगी सरकार

बिहार बोर्ड के 12वीं परीक्षा (Bihar Boad 2022 Result) के नतीजे घोषित किए जा चुके हैं। 12वीं साइंस, आर्ट और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट फाइनली लंबे इंतजार के बाद जारी कर दिया गया है। बता दें इस साल जो छात्र साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स की परीक्षा में शामिल हुए थे वह ऑफिशल वेबसाइट http://biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक (Bihar Boad 2022 Result Check) कर सकते हैं। इसी के साथ आइए हम आपको बताएं कि इस बार बिहार में कहां से कौन टॉपर (Bihar Boad 2022 Topper) रहा और किसने बाजी मारी।

Bihar Board Toppers Name List

संगम राज ने किया टॉप

बिहार में 12वीं परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। इस बार गोपालगंज के संगम राज आर्ट्स के टॉपर रहे हैं, वहीं दूसरे स्थान पर कटिहार की श्रेया है और तीसरे नंबर पर मधेपुरा की ऋतिका का नाम है। बिहार बोर्ड 12वीं आर्ट्स में 79.53% कॉमर्स में 90.38% और साइंस में 83.7 पर्सेंट बच्चे पास हुए हैं।

Bihar Board Toppers Name List

टॉपर्स को बिहार सरकार देगी बड़ी इनाम राशि

जानकारी के मुताबिक बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं में टॉप करने वाले छात्रों को राज्य सरकार की ओर से ₹100000 की इनाम राशि दी जाएगी। साथ ही एक लैपटॉप और किंडल ई-बुक रीडर भी दिया जाएगा। इसके साथ ही दूसरा स्थान पाने वाले छात्रों को सरकार ₹75000 और एक लैपटॉप व एक किंडल ई-बुक रीडर देगी तीसरा स्थान पाने वाले छात्रों को ₹50000 एक लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक रीडर इनाम के तौर पर दिया जाएगा।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।