Bhagalpur Blast: 10 लोगों की मौत से सहमें लोग, 20 साल पहले भी इसी मकान में हुई थी ब्लास्ट

बिहार(Bihar) के भागलपुर (Bhagalpur) शहरी क्षेत्र में काजीचक इलाके के नवीन आतिशबाज के घर हुए विस्फोट (Bhagalpur Blast) ने पूरे शहर को हिला कर रख दिया है। इस  विस्फोट के दौरान हुआ धमाका इतनी तेज था कि 4 किलोमीटर दूर तक इसका कंपन महसूस किया गया। इस धमाके में नवीन आतिशबाज की 2 मंजिला इमारत चंद सेकंडों में जमीनोंदोज हो गई। हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत (10 People Died In Bhagalpur Blast) और दर्जनों के घायल होने की जानकारी सामने आई है। बता दे मृतकों में गणेश सिंह, उर्मिला देवी, राजकुमार, पिंकी देवी सहित एक बच्चा भी शामिल है। वहीं पुलिस अभी भी नगर निगम के अधिकारियों के साथ मलबे को हटाने में जुटी हुई है।

Bhagalpur Blast Update

इसी घर में 20 साल पहले भी हुआ था धमाका और मौत का तांडव

बता दें जिस वक्त यह हादसा हुआ वहां मौके पर तुरंत 5 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद इसमें गंभीर रूप से घायल हुए लोगों की मौत के साथ ही आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें ये पहली बार नहीं है जब नवीन आतिशबाज के काजीचक स्थित घर में विस्फोट हुआ हो, इससे 20 साल पहले भी इस घर में विस्फोट हुआ था और उसमें चार लोगों की मौत हो गई थी। इसके अलावा 4 साल पहले भी इस घर में विस्फोट हुआ जिसमें कुछ लोग जख्मी हो गए थे, लेकिन इसके बावजूद भी यह बारूद का कारोबार बंद नहीं हुआ।

काजीचक में विस्फोट के बाद उर्दू बाजार रामसर विक्रमशिला कॉलोनी में लाइट की व्यवस्था को पूरी तरह से कट कर दिया गया है। पूरे इलाके को अंधेरे में तब्दील करते हुए बिजली आपूर्ति विभाग ने इलाके की लाइट कट कर दी है। घर के आसपास तार के पोल भी इस ब्लास्ट में क्षतिग्रस्त हो गए हैं। ऐसे में किसी दूसरी घटना से एहतियातन बिजली आपूर्ति पर रोक लगाई गई है।

Bhagalpur Blast Update

यह विस्फोट इतना भयानक था कि इसके आसपास के इलाकों में भी इसका कंपन महसूस किया गया। इस दौरान कंपन महसूस हुआ तो लोगों को लगा कि भूकंप आ गया है। ऐसे में लोग अफरा-तफरी मचाते हुए अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए, जिसके बाद उन्हें पास ही में हुए ब्लास्ट की जानकारी मिली।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।