बिहार का भागलपुर बनेगा टाइल्स इंडस्ट्री का हब, यहां की मिट्टी को क्यो कहा जा रहा सोना? जानें

Bhagalpur become tiles industry hub: बिहार (Bihar) के भागलपुर (Bhagalpur) की किस्मत एक बार फिर वहां की मिट्टी में चमचमाते सोने की तरह चमकने वाली है। दरअसल भागलपुर के पीरपैंती में कोयला खान की ऊपरी मिट्टी भी सोने के समान ही है। यहां उच्च कोटि का वर्ल्ड क्लास टाइल्स क्ले मिली है, जिस के उपयोग से उच्च गुणवत्ता वाले टाइल्स का निर्माण (Tiles industry In Bihar) किया जा सकता है। इसके लिए एक खान एवं भूतत्व विभाग व्यापक कार्य योजना भी बना रहा है। जानकारी के मुताबिक यहां पर टाइल इंडस्ट्रीज का औद्योगिक हब (Tiles industry hub) बनाया जाएगा।

भागलपुर में बनेगी टाइल्स इंडस्ट्री

इस दौरान इंडस्ट्री को स्थापित करने के लिए खान एवं भूतत्व विभाग उद्योग विभाग से संपर्क भी कर रहा है। माना जा रहा है कि यह दोनों विभाग मिलकर यहां टाइल्स यूनिट स्थापित करेंगे। ऐसे में यदि किसी कारण वहां उद्योग विभाग की सहायता से यह इंडस्ट्री स्थापित नहीं हो पाती है, तो खान एवं भूतत्व विभाग खुद इसकी जिम्मेदारी उठा सकता है। हालांकि ऐसी स्थिति में खनिज निगम यहां अपने स्तर से ही यूनिट लगाएगा।

Bhagalpur become tiles industry hub

वहीं इस मामले में विभाग इस योजना पर काम कर रहा है कि कैसे भागलपुर की इस खास मिट्टी को और भी बेहतर उपयोग के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। कितनी मात्रा में टाइल्स का इनसे निर्माण हो सकता है और यह कैसे बन सकती है। इन सभी बातों का बारीकी से अध्ययन किया जा रहा है। यहां उद्योग लगाने से बिहार सरकार के खजाने में न केवल भारी-भरकम इजाफा होगा, बल्कि भारी तादाद में लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।

whatsapp channel

google news

 

Bhagalpur become tiles industry hub

आर्थिक स्तर पर उड़ान भरेगा भागलपुर

साथ ही यह भी माना जा रहा है कि विभाग को जितना राजस्व अभी मिलता है, यहां बनने वाले इस नए इंडस्ट्रियल टाइल्स हब के साथ इसमें कई गुना वृद्धि हो सकती है। इसके अलावा टाइल्स के लिए बाहर के राज्यों पर भी निर्भरता पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। यहां उत्तम टाइल्स क्ले के इस्तेमाल से जो टाइल्स बनेगी उसकी गुणवत्ता उच्च कोटि की होगी। लिहाजा उसे न सिर्फ अपने राज्य में इस्तेमाल किया जाएगा, बल्कि दूसरे राज्यों को भी भेजा जा सकता है। उत्पादन बढ़ने से विदेश में भी भागलपुर का नाम गूंजेगा।

Share on