Bihar Berojgari Bhatta 2022: अगर आप बिहारवासी हैं और बेरोजगार भी है, तो आप बिहार बेरोजगार भत्ता (Bihar Berojgari Bhatta) के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अब ऐसे में आपके मन में यह सवाल उठ रहे होंगे कि आखिर बिहार बेरोजगारी भत्ता में कैसे आवेदन करते हैं। इस योजना के मद्देनजर आप को कितना बेरोजगारी भत्ता मिलता है। ऐसे में आइए हम आपको बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना (Bihar Berojgari Bhatta Yojana) के बारे में बताते हैं, जिसे खास तौर पर राज्य सरकार (Bihar Government) द्वारा बिहार के आर्थिक रूप से कमजोर रह वासियों के लिए शुरू किया गया है।
बेरोजगारी भत्ते के लिए क्या है जरूरी (Bihar Berojgari Bhatta Important Point)
- बिहार बेरोजगारी भत्ता के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सबसे जरूरी है कि आप बिहार के निवासी हो।
- बिहार बेरोजगारी भत्ता के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले व्यक्ति का 12वीं पास या इसके समक्ष कोी भी डिग्री हासिल होना जरूरी है।
- जांच के दौरान आवेदक का पूरी तरह से बेरोजगार होना बेहद जरूरी है या फिर आवेदक की सालाना आय 3 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।
- बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ उठाने वाले व्यक्ति के आयु 25 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
कैसे करें बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन (How To Apply in Bihar Berojgari Bhatta)
- बेरोजगारी भत्ता आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/ पर जाना होगा।
- इसके बाद आपके सामने बिहार रोजगार रजिस्ट्रेशन की ऑफिशल वेबसाइट खुल जाएगी, जहां रजिस्ट्रेशन का पेज दिखाई देगा।
- रजिस्ट्रेशन के पेज पर क्लिक करने के बाद यहां आपको अपनी पूरी जानकारी देनी होगी।
- रजिस्ट्रेशन पेज पर मांगी गई जानकारियों को भरे जाने के बाद आवेदक को अपने यूजर आईडी और पासवर्ड बनाकर उसे भविष्य के लिए सुरक्षित रखना होगा।
- इसके बाद आपको एप्लीकेशन फाइनल कर सबमिट करना होगा।
- यदि दिए गए नेक्स्ट स्टेप के बटन पर क्लिक करने के बाद आगे बढ़ते हैं, तो यहां पर आपको अपनी निजी जानकारी जैसे योग्यता कौशल व्यक्तिगत जानकारी सभी देनी होंगी।
- इसके बाद एक बार पूरी तरह से अपने फॉर्म को जांच कर फाइनल सबमिट कर आप अपना रजिस्ट्रेशन बिहार रोजगार भत्ता में करवा सकते हैं।
- इसके बाद जैसे ही आप फाइनल सबमिट करेंगे आपका एक पंजीकरण कार्ड दिखाई देगा। इस कार्ड को प्रिंट करके आप अपने पास रख लेंगे, ताकि आप इस योजना का सुचारु रुप से लाभ उठा सकें।