कोरोनावायरस के दूसरे लहर से बचाव के लिए पूरे देश में टीकाकरण की प्रक्रिया तेजी से की जा रही है ताकि कम समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों को टिका मिल सके और कोरोना के चैन को तोड़ा जा सके। बिहार में भी कोरोना टीकाकरण की प्रक्रिया पर सरकार सख्ती बरत रही है और अब इस अभियान को और भी तेज करने के लिए बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिंह ने एक अहम फैसला लिया है।
उन्होंने बिहार के कुल 243 विधायकों से यह अपील की है कि वे जल्द से जल्द मानसून सत्र से पहले कोरोना टिका ले लें। उन्होंने आगे कहा कि सत्र में शामिल होने के लिए विधानसभा में पहुंचने से पहले सारे विधायकों का टीका लेना बेहद आवश्यक है। विजय सिंह का कहना है कि कोरोना काल के इस दौर में लोगों के बीच जागरूकता फैलाने में जनप्रतिनिधियों की अहम भूमिका होती है तो ऐसे में सूबे के सभी विधायकों को मानसून सत्र के पहले टिका लेना जरूरी है।
विजय सिंह ने आगे कहा कि अगर विधायक टिका लेंगे तो ऐसे में आम जनता के बीच जो कोरोना टिका को लेकर डर है वो खत्म हो जाएगा और लोग कोरोना टिका को लेके जागरूक भी होंगे। उन्होंने आगे बताया कि लगभग 80 प्रतिशत विधायकों ने कोरोना का टीका ले लिया है ऐसे में जो बचे हुए विधायक है उन्हें भी जल्द से जल्द टिका ले लेना चाहिए ताकि वह अपने साथ साथ लोगों को सुरक्षित करने का संदेश दे।
अपने क्षेत्र में चलाये टीका अभियान
विधानसभा अध्य्क्ष विजय सिंह ने ना सिर्फ विधायकों से टिका लेने की अपील की है बल्कि अपने क्षेत्र में हो रहे टीकाकरण अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की भी अपील ई है। विजय सिंह ने कहा है कि जिस भी विधायकों के क्षेत्र में 80 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण हो जाएगा, उन विधायकों को बिहार विधानसभा अपनी ओर से सम्मानित करेगी और साथ ही इस पहल के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र भी देगी। अपने बात को पूरा करते हुए विजय सिंह ने कहा कि जो भी लोग कोरोना के खिलाफ लोगों के बीच भ्रम ओर डर फैला रहे है, उनसे बड़ा समाज का कोई और दुश्मन नही है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024