Bihar Band Live: प्रदर्शनकारियों ने बाढ़ रेलवे ट्रैक का चक्का किया जाम, भागलपुर इंटरसिटी का पहिए भी रूका

आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के नतीजों (RB NTPC Result) पर मचा बवाल लगातार बढ़ता जा रहा है। इस कड़ी में आज छात्रों ने बिहार बंद का आवाहन भी किया है। छात्रों द्वारा बिहार बंद (Bihar Band) महागठबंधन समेत विपक्ष की कई पार्टियों के लिए राजनीतिक मुद्दा बन गया है। इस कड़ी में आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jaganand Singh) ने कहा- आंदोलन को अभी नैतिक समर्थन है। दरभंगा में ट्रेन रोककर प्रदर्शन कर रहे है और पटना में रेलवे का चक्का पूरी तरह से जाम है। वहीं छात्रों के इस प्रदर्शन (Student Protest In Bihar) का कई दूसरे दलों ने भी समर्थन किया है।

विपक्ष कर रहा बिहार बंद का समर्थन

आक्रोशित छात्रों और उनके प्रदर्शन को देखते हुए डाक बंगला चौराहा पर ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई है कि पुलिस ने फिलहाल लोगों से बाहर ना निकलने की अपील की है। छात्र संगठन से जुड़े हुए दूसरे छात्र नेताओं ने डाक बंगला चौराहा को पूरी तरह से जाम कर दिया है। ऐसे में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए वहां पहले से भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात है।

प्रदर्शनकारियों ने हाईवे को किया जाम

इसके अलावा बिहार के बक्सर के एनएच-84 हाईवे को छात्रों ने पहले से जाम कर दिया है। छात्रों ने इस हाईवे पर आगजनी करते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

भारी संख्या में पुलिसबल तैनात

वहीं इस मामले में जगह-जगह हो रहे प्रदर्शन के तहत पुलिस भी भारी संख्या में लोगों की गिरफ्तारी कर रही है। पटना के डाकबंगला चौराहा में एक छात्र नेता के साथ ही कई प्रदर्शनकारियों को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के मद्देनजर पुलिस और प्रदर्शनकारी छात्रों के बीच भी बवाल शुरू हो गया है। हालात को काबू करने के लिए पुलिस तैनात है और छात्रों से बात करने के प्रयास में जुटी हुई है।

बिहार में जगह-जगह प्रदर्शन

गौरतलब है कि आज बिहार बंद के दौरान पटना सहित राज्य में कई जगहों पर छात्रों का प्रदर्शन जारी है। खगड़िया में छात्रों ने NH-31 जाम कर विरोध प्रदर्शन करते हुए आगजनी की घटना को अंजाम दिया है वहीं छात्रों पर दर्ज मुकदमे के खिलाफ एआईएसएफ एनएसयूआई आरजेडी के छात्र संगठनों ने प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की है।

रेल के पहिए जाम

बिहार बंद के साथ ही राजधानी पटना की सड़कों पर राजनीतिक कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भी विरोध प्रदर्शन कर छात्रों के समर्थन में अपने मौजूदगी दर्ज कराई है। इधर छात्रों में बाढ़ रेलवे ट्रैक को भी जाम कर दिया है और प्रदर्शन जारी है। भागलपुर इंटरसिटी ट्रेन के पहिए को जाम कर छात्रों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की है।

Kavita Tiwari