RRB NTPC Protest: रेलवे ने दूर कर दी छात्रों की पूरी समस्या? खान सर विडियो मे बताया सब कुछ; देखें

आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के नतीजों (rrb NTPC Result Hungama) में धांधली का मुद्दा अब आक्रोशित रूप लेता जा रहा है। इस मुद्दे पर छात्र संगठनों ने बिहार बंद (Bihar Band) का आवाहन कर दिया है। वहीं अब राजनीतिक पार्टियां भी इस मुद्दे पर अपनी रोटियां सेंकती नजर आ रही है। विपक्ष की कई पार्टियों ने छात्रों के इस आक्रोशित रवैया (Student Protest In Bihar) का समर्थन किया है। इस मामले में चर्चित खान सर समेत पटना के कई कोचिंग सेंटर संचालकों और अध्यापकों पर केस दर्ज किया गया है, जिसे लेकर कल आधी रात खान सर ने एक वीडियो (Khan Sir Video On Bihar Band) जारी किया है। इस वीडियो के जरिए खान सर (Khan Sir) ने बंद के दौरान किसी भी प्रकार के प्रोटेस्ट और प्रदर्शन को ना करने की अपील की है

बिहार बंद

खान सर ने जारी किया वीडियो

गौरतलब है कि चर्चित कोचिंग संचालक और यूट्यूबर खान सर का यह वीडियो ऐसे समय पर आया है, जब बीते 4 दिनों से आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा नतीजों को लेकर छात्रों का हंगामा उपद्रव का रूप लेने लगा है। वहीं इस मामले में खान सर की भूमिका छात्रों को भड़काने वाले शख्स के तौर पर पुलिस द्वारा दर्शाई जा रही है। पुलिस ने खान सर समेत कई दूसरे कोचिंग संचालकों के खिलाफ भी इस मामले में बुधवार रात को पत्रकार नगर थाना में केस भी दर्ज किया है।

 

खान सर ने की छात्रों से अपील

गुरुवार से अंडरग्राउंड हो चुके खान सर ने ना सिर्फ मीडिया से दूरी बनाई है, बल्कि उन्होंने अपना मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ कर दिया है। वहीं गुरुवार को लगभग आधी रात को खान सर ने अचानक अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो जारी कर छात्रों के लिए संदेश दिया है। खान सर ने इस वीडियो संदेश के माध्यम से छात्रों से अपील की कि- शुक्रवार यानी आज कोई छात्र प्रोटेस्ट हिस्सा में ना लें, इस दौरान खान सर ने रेलवे को इंटेलिजेंस रिपोर्ट मिलने की बात भी कहीं है।

उन्होंने कहा कि- गोरखपुर के छात्र गड़बड़ी कर सकते हैं। गोरखपुर के छात्र हम लोगों से अलग नहीं है। ऐसे में सभी जिलों के छात्रों से अपील है कि कोई भी सड़क पर किसी प्रकार का प्रोटेस्ट ना करें। इस वीडियो में खान सर ने भाजपा सांसद और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुनील मोदी की भी बात की है। उन्होंने वीडियो का हवाला देते हुए कहा कि- सुशील मोदी ने भी रेल मंत्री से इस मुद्दे पर बातचीत की है। साथ ही सांसद ने कहा है कि- छात्रों के बीच रिजल्ट देने और यूनिक नंबर वाली मांग लगभग मान ली गई है। इसके अलावा CBT 2 को भी हटाने पर उन्होंने सहमति जताई है।

खान सर ने वीडियों में कही कई अहम बातें

खान सर ने इस दौरान वीडियो में यह भी कहा कि- यह सहमति आरआरबी की तरफ से नहीं, बल्कि पीएमओ की पहल के बाद रेल मंत्री की तरफ से दी गई है। खेल मंत्री और प्रधानमंत्री के दबाव के बाद रेलवे बोर्ड छात्रों के हित में कदम उठाने के लिए तैयार हो गया है। खान सर ने इस दौरान छात्रों से सड़क पर उतरकर प्रोटेस्ट कर माहौल खराब ना करने की अपील की है। सांसद द्वारा यह भी कहा गया है कि इस सहमति को कुछ लोग चुनाव से जोड़कर भी देख रहे हैं, जो कि सही नहीं है। सहमति के पीछे पीएमओ की डेडलाइन है और इसका चुनाव से किसी भी तरह से कोई लेना देना नहीं है।

कहानी वीडियो में आगे कहा कि अगर छात्र हंगामा करते हैं तो कुछ अराजक तत्व इसकी आड़ में बवाल और तोड़फोड़ की घटनाओं को अंजाम देंगे जिसके चलते छात्र बदनाम होंगे। अधिकारियों से लगातार कोचिंग संचालकों की बातचीत हो रही है और अगर छात्र हिस्सा और प्रदर्शन करेंगे तो ऐसे में यह बात आगे कैसे बढ़ेगी हम लोग गरीब और दिव्यांग छात्रों को बगैर पैसे लिए पढ़ाते हैं और इसके बावजूद हमें शिक्षा माफिया तक कहा जाता है अगर प्रोटेस्ट हुआ तो हिंसा होने लगेगी और लोग तालिबानी कहने लगेंगे।

इस दौरान वीडियो में आगे खान सर ने अपने परिवार का भी हवाला दिया। उन्होंने कहा कि उनकी मम्मी इस वजह से काफी परेशान भी है और उन्हें अपने परिवार को भी जवाब देना है।

उपद्रवियों पर होगी सख्त कार्रवाई- बिहार पुलिस

इस मामले पर लगातार बढ़ते हंगामे को देखते हुए राजधानी पटना में 25 जवानों के अलावा मजिस्ट्रेट की तैनाती भी की गई है। साथ ही पटना के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी मानव जीत सिंह ढिल्लों भी पूरी तरह से चप्पे-चप्पे पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। दोनों आला अधिकारियों ने छात्रों से बंद के दौरान कानून व्यवस्था को ध्यान में रखने की अपील की है। साथ ही उन्होंने कहा है कि- अगर किसी भी तरह से कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाली गतिविधियां सामने आती है तो उनसे सख्ती से निपटा जाएगा।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।