कोरोना की दूसरी लहर के खतरे के कारण कई सारी परीक्षाएँ तथा अन्य सरकारी कामकाज बाधित हुए लेकिन कोरोना की लहर थमते ही सारे रुके हुए कार्य तेजी से संपन्न की जा रही है। बता दे कि बिहार मे बीएड प्रवेश परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी गई है। 13 अगस्त को राज्य भर मे बीएड की प्रवेश परीक्षा आयोजित की जायेगी। राज्य मे बीएड की प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के लिए 276 केंद्र बनाए गए हैं.
परीक्षा को कदाचार मुक्त संपन्न कराने तथा संक्रमण से सुरक्षा के मद्देनजर अभी से तैयारियां तेज कर दी गई हैं। राज्य के राज्यपाल एवं कुलाधिपति फागू चौहान द्वारा शनिवार के दिन वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सभी तैयारियों की समीक्षा की गई और कई सारे जरुरी निर्देश दिए गए, जिस पर कार्य किया जाएगा। राज्यपाल ने बीएड प्रवेश परीक्षा को स्वच्छ और कदाचारमुक्त कराने का आदेश दिया है। उन्होने यह भी कहा कि परीक्षा आयोजन के दौरान कोरोना प्रोटोकाल का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए।
इन 11 शहरों मे होगी आयोजित परीक्षा
जानकारी के मुताबिक, इस परीक्षा में कुल 1,36,772 परीक्षार्थी शामिल होंगे। राज्य भर के 11 शहरों में बीएड प्रवेश परीक्षा आयोजित की जायेगी, जिसमें लड़कों के लिए 117 परीक्षा केंद्र एवं लड़कियों के लिए 159 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। आरा में 21, भागलपुर में 24, छपरा में 9, दरभंगा में 29, गया में 18, हाजीपुर में 11, मधेपुरा में 21, मुंगेर में 13, मुजफ्फरपुर में 32, पटना में 70 एवं पूर्णिया में 28 परीक्षा केंद्र हैं।
राज्यपाल द्वारा की गई समीक्षा बैठक में सभी प्रमंडल के आयुक्त, परीक्षा के नोडल यूनिवर्सिटी एलएन मिथिला विवि, दरभंगा के कुलपति प्रो.एसपी सिंह एवं बीएड प्रवेश परीक्षा के नोडल अफसर प्रो. अशोक कुमार मेहता शामिल हुए जिनके द्वारा परीक्षा की तैयारियों के सम्बन्ध मे जानकारी दी गई। इस बैठक में राज्यपाल के सचिव राबर्ट एल.चोंग्थू भी शामिल हुए थे।
राज्यपाल ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कदाचारमुक्त परीक्षा आयोजित कराना संबंधित विश्वविद्यालयों के अधिकारियों, प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं परीक्षा कार्य से जुड़े सभी कर्मचारियों की जिम्मेदारी है।समीक्षा बैठक के दौरान राज्यपाल द्वारा यह भी आदेश दिया गया कि विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों एवं दंडाधिकारियों की तैनाती की जाए। उन्होंने सभी प्रमंडलीय आयुक्तों तथा जिलाधिकारियों परीक्षा के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा करने का भी आदेश दिया।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024