बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) सदन में आज अचानक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और सदन के अध्यक्ष विजय सिन्हा के बीच कहासुनी (Bihar Assembly Hangama) शुरू हो गई। इस दौरान नीतीश कुमार का गुस्सा इस कदर भड़क गया कि उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष (Cm Nitish Kumar And Vijay Sinha) से सीधे शब्दों में कह दिया कि आप संविधान का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं। इस तरह से सदन नहीं चलेगा। क्या है यह पूरा मुद्दा आइए हम आपको डिटेल में बताते हैं।
सदन में अध्यक्ष पर भड़के नीतीश
दरअसल आज विधानसभा में सरस्वती पूजा के दौरान लखीसराय (Lakhisarai Controversy) जिले में वहां के स्थानीय पुलिस और विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा के बीच हुए विवाद को लेकर कहासुनी शुरू हुई। बता दे बीते कई दिनों से बिहार विधानसभा में लखीसराय की घटना (What Is Lakhisarai Issue) के मुद्दे पर गतिरोध चल रहा था। ऐसे में सोमवार को बीजेपी के विधायक (BJP MLA) संजय सरावगी ने लखीसराय में 9 लोगों की हत्या के मामले को उठाया और पुलिस पर इस मामले में कार्रवाई न करने का आरोप भी लगाया।
बीजेपी विधायक ने उठाये सवाल
इतना ही नहीं बीजेपी विधायक ने सरस्वती पूजा के दौरान विधानसभा अध्यक्षों से पुलिस के द्वारा बदतमीजी किए जाने के मामले को भी तूल दी, जिसके बाद प्रभारी गृह मंत्री विजेंद्र यादव ने जवाब देते हुए इस पर सख्त कार्रवाई की बात कहीं। मंत्री विजेंद्र यादव द्वारा इस मामले में जवाब जारी था, कि तभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन के अंदर आए और उन्होंने इस पूरे मामले पर आपत्ति जताते हुए विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा से कहा- आप सदन ऐसे नहीं चला सकते, एक ही मामले को बार-बार क्यों उठाया जा रहा है।
इस तरह नहीं चलेगा सदन- नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा अध्यक्ष को इस मामले में खरी खोटी सुनाते हुए कहा कि यदि क्राइम हुआ है, तो उसकी रिपोर्ट कोर्ट में दी जाए, ना कि उसे विधानसभा में बार-बार मुद्दा बनाकर उठाया जाए। आप संविधान का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं। इस तरह सदन नहीं चलेगा। लखीसराय मामले में विशेषाधिकार समिति को जो रिपोर्ट पेश करेगी, हम उस पर जरूर विचार करेंगे और साथ ही देखेंगे कि कौन सा पक्ष सही है।
नीतीश कुमार ने आगे कहा संविधान से सिस्टम चलता है। कृपया करके ज्यादा मत करिए, जिसको जिस चीज का अधिकार है उसको करने दीजिए। किसी तरह का भ्रम है तो बातचीत की जाएगी। इस मामले को अकारण आगे बढ़ाने की जरूरत नहीं है। आप संविधान देख लीजिए, संविधान क्या कहता है। हमारी सरकार न किसी को बचाती है और न किसी को सताती है।
नीतीश के तल्ख तेवर पर अध्यक्ष का पलटवार
मुख्यमंत्री के तल्ख तेवर देखने के बाद विधानसभा अध्यक्ष भी चुप नहीं रहे। उन्होंने कहा कि आसान को हतोत्साहित करने की बात ना हो। सरकार गंभीरता से इस पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है। आप लोगों ने ही मुझे विधानसभा अध्यक्ष बनाया है। पुलिस के द्वारा लखीसराय की घटना पर खानापूर्ति की जा रही है। जहां तक संविधान की बात है तो मुख्यमंत्री जी आप हमसे ज्यादा जानते हैं। मैं आपसे सीखता हूं और जिस मामले की बात हो रही है उसके लिए तीन बार सदन में हंगामा हो चुका है।