Acting Course In Bihar Aryabhatta University: बिहार के उन युवाओं के लिए अच्छी खबर है, जो फिल्म एक्टिंग कोर्स करने का सपना देखते हैं। दरअसल जल्द ही बिहार की आर्यभट्ट यूनिवर्सिटी में फिल्म एक्टिंग कोर्स से लेकर फिल्मों के प्रोडक्शन तक से जुड़ी पढ़ाई कराई जाएगी। बता दे इसकी शुरुआत के लिए आर्यभट्ट यूनिवर्सिटी भारत के सर्वश्रेष्ठ फिल्म एक्टिंग स्कूल पुणे FTII से करार भी कर रही है।
ये सभी कोर्स होंगे शामिल
गौरतलब है कि पुणे के फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Ftii) बिहार के युवाओं को एक्टिंग, स्क्रिप्ट राइटिंग, डायरेक्शन, साउंड रिकॉर्डिंग, एडिटिंग, राइटिंग, डिजाइनिंग आर्ट, डायरेक्शन, प्रोडक्शन, डिजाइनिंग, एक्टिंग डांसिंग के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े और भी कई दूसरे कोर्स शामिल करयेगी। इसके लिए आर्यभट्ट यूनिवर्सिटी और बिहार फिल्म विकास निगम मिलकर पुणे FTII के बीच बातचीत हो रही है। जल्द ही अप्रैल महीने में दोनों के बीच इस कोर्स को लेकर समझौता भी होगा।
एक कोर्स में होंगी 40 सीटें
बता दे इस बात की जानकारी कला संस्कृति विभाग के एक अधिकारी की ओर से साझा की गई है। इस जानकारी में उन्होंने बताया कि बिहार में फिल्म मेकिंग के लिए कई कोर्स जल्द ही शुरू किए जाएंगे। इस दौरान एक कोर्स में करीब 40 सीटें होंगी। हालांकि सीटों की संख्या आने वाले समय में घटाई-बढ़ाई भी जा सकती हैं। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि पहले स्टूडेंट अपने कोर्स का चयन करेंगे और उसी के आधार पर उनका एडमिशन होगा। बता दे यहां ट्रेनिंग लेने वाले लोगों को बिहार में बनने वाली फिल्मों में काम करने का मौका भी मिलेगा।
क्या है बिहार सरकार की फिल्म पॉलिसी
इस दौरान कला संस्कृति विभाग के अधिकारी द्वारा ताजा जानकारी में बिहार सरकार के फिल्म पॉलिसी का भी जिक्र किया गया। उन्होंने बताया कि दोनों यूनिवर्सिटी के बीच करार होने के बाद इससे संबंधित कोर्सों की डिटेल में जानकारी साझा की जाएगी। आर्यभट्ट यूनिवर्सिटी की ओर से फिल्म निर्माण के संबंध में कोर्स की ट्रेनिंग देने के लिए पुणे और मुंबई के नामी टीचरों और कलाकारों को भी इस पॉलिसी के तहत बिहार बुलाया जाएगा, जो बच्चों को शिक्षित करेंगे।
बिहार के कई चर्चित कलाकारों का भी नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि बिहार के नामी एक्टर और डायरेक्टरों भी लगने वाले प्रशिक्षण शिविर और सेमिनार में आएंगे, जिसमें प्रकाश झा, पंकज त्रिपाठी, मनोज बाजपाई, नीतू चंद्रा, शत्रुघ्न सिन्हा सहित कई कलाकारों का नाम शामिल होगा।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024