बिहार के आंगनबाड़ी नियमावली मे किया गया बड़ा बदलाव, अब ऐसी महिलाएं की होगी बहाली

आंगनबाड़ी केंद्र (Anganwadi) की सेविका और सहायिका की नियुक्ति को लेकर सरकार की ओर से नई आंगनबाड़ी नियमावली (New Anganwadi Niyamawali) जारी की गई है, जिसके मुताबिक आवेदिका की शैक्षणिक योग्यता (Anganwadi Educational Qualifications) को ही मुख्य रूप से अब केंद्र रखा जाएगा। बता दे अब तक यह व्यवस्था थी कि आवेदन करने वाली महिला की शैक्षणिक योग्यता इंटर पास तय की गई थी। वहीं अब यह व्यवस्था की जा रही है कि अगर किसी एमए पास या पीएचडी की हुई महिला ने आंगनबाड़ी सेविका या फिर सहायिका के लिए आवेदन किया है तो उसके नीचे जितने भी आवेदक में इंटर, बीए पास की हुई महिलाएं होंगी उन सभी पर विचार नहीं किया जाएगा।

बदल गए आंगनबाड़ी सेविका बहाली नियम 

जानकारी के मुताबिक सबसे उच्च शैक्षणिक योग्यता वाली महिला को ही आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका के पद पर चयन करने के मामले में प्राथमिकता देना नई नियमावली में तय किया गया है। बता दें जिस समय आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका के चयन के लिए नियमावली तैयार की जा रही थी उस समय यह बात रखी गई कि, चयन के लिए ग्राम सभा की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया जाए। इसमें न सिर्फ विलंब होता है, बल्कि धांधली की शिकायतें भी मिलती है।

पारदर्शी होगी नियुक्ति प्रकिया

ऐसे में उन मुद्दों पर लंबे विचार-विमर्श के बाद यह तय किया गया कि ग्रामसभा की व्यवस्था को खत्म कर दिया जाएगा। साथ ही यह व्यवस्था अब पारदर्शी रहेगी। साथ ही इस बात पर खासतौर से गौर भी किया जाएगा। ऐसे में अगर कोई आपत्ती आती है तो उसका निपटारा भी पारदर्शी तरीके से ही किया जाएगा। बता दे चयन के लिए जो शर्ते रखी गई है उसका अनुपालन शत-प्रतिशत करना आवश्यक है। साथ ही यह भी जरूरी है कि इसमें किसी तरह की कोई धांधली ना हो प्रमाणिक तरीके से सब कुछ किया जाए।

Share on