मुजफ्फरपुर के अहियापुर बाजार समिति की बदलेगी सूरत, 71 करोड़ खर्च कर ड्रेनेज सिस्टम और सड़कें होंगी हाईटेक

मुजफ्फरपुर (Muzaferpur) के अहियापुर स्थित कृषि उत्पादन बाजार (Ahiyapur Market) समिति की सूरत बदलने जा रही है। बाजार समिति को अत्याधुनिक स्तर पर डेवलप करने के लिए विभाग के द्वारा कवायद शुरू हो गई है। बता दें कि कृषि विभाग ने मुजफ्फरपुर सहित प्रदेश के 12 बाजार समिति (Ahiyapur Market Committee) को डिवेलप करने के लिए फरमान जारी किया है, पहले फेज में राशि खर्च और निकासी को स्वीकृति दी गई है। प्रदेश स्कीम के तहत मुजफ्फरपुर कृषि उत्पादन बाजार समिति (Muzaffarpur Agricultural Produce Market Committee) की स्थिति बदलने के लिए 70 करोड़ 99 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। नाबार्ड की ओर से विकसित करने के लिए 95 प्रतिशत राशि कर्ज के रुप में मिल रहा है।

Ahiyapur Market

अहितापुर बाजार की बदलेगी सूरत

रवींद्र नाथ राय (विशेष सचिव, कृषि विभाग) ने इस संदर्भ में बताया कि वित्त विभाग के साथ प्रमंडलीय आयुक्त, जिले के डीएम और जिला कृषि पदाधिकारी को नोटिस किया गया है। राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक की ओर से बाजार समितियों को विकसित करने के लिए कर्ज के रूप में 95 फीसद राशि उपलब्ध कराई जा रही है। बाकी का 5 प्रतिशत राशि प्रदेश सरकार अपने फंड से आवंटित करेगा। विभाग ने पहले इंस्टॉलमेंट के तहत अहियापुर बाजार समिति को विकसित करने के लिए राशि आवंटन पर मुहर लगा दी है।

Ahiyapur Market

बता दें कि बिहार राज्य पुल निर्माण निगम को बाजार समिति को अत्याधुनिक तरीके से निर्माण का जिम्मा सौंपा गया है। कार्य शुरू होने के बाद एजेंसी कितना काम कर रही है, इसका प्रतिवेदन प्रत्येक महीने योजनावार ढंग से कृषि विभाग और नाबार्ड पटना को उपलब्ध कराना है। यह चेतावनी भी दी गई है कि विलंब होने पर, कर्ज मिलने में किसी तरह की रुकावट आने पर इसकी जिम्मेदारी निर्माण निगम को उठानी होगी। इसके साथ ही परियोजना के विषय में बाजार समिति के अंदर डिस्प्ले बोर्ड लगा देना है।

whatsapp channel

google news

 
Also Read:  बिहार: मात्र 300 रुपए के टिकट मे लीजिये हवाई जहाज मे बैठ कर खाने का मज़ा, मिलेगी 5 स्टार होटल जैसी फ़ैसिलिटी

मालूम हो कि जलजमाव और कीचड़ के चलते अहियापुर बाजार समिति गंदगी से भरा रहता है। स्कीम के पहले चरण में सड़क, भवन, ड्रेनेज सिस्टम और बिजली पर काम शुरू होना है। राशि निकासी की स्वीकृति मिल गई है अब उम्मीद है कि निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा।

Share on