मुजफ्फरपुर (Muzaferpur) के अहियापुर स्थित कृषि उत्पादन बाजार (Ahiyapur Market) समिति की सूरत बदलने जा रही है। बाजार समिति को अत्याधुनिक स्तर पर डेवलप करने के लिए विभाग के द्वारा कवायद शुरू हो गई है। बता दें कि कृषि विभाग ने मुजफ्फरपुर सहित प्रदेश के 12 बाजार समिति (Ahiyapur Market Committee) को डिवेलप करने के लिए फरमान जारी किया है, पहले फेज में राशि खर्च और निकासी को स्वीकृति दी गई है। प्रदेश स्कीम के तहत मुजफ्फरपुर कृषि उत्पादन बाजार समिति (Muzaffarpur Agricultural Produce Market Committee) की स्थिति बदलने के लिए 70 करोड़ 99 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। नाबार्ड की ओर से विकसित करने के लिए 95 प्रतिशत राशि कर्ज के रुप में मिल रहा है।
अहितापुर बाजार की बदलेगी सूरत
रवींद्र नाथ राय (विशेष सचिव, कृषि विभाग) ने इस संदर्भ में बताया कि वित्त विभाग के साथ प्रमंडलीय आयुक्त, जिले के डीएम और जिला कृषि पदाधिकारी को नोटिस किया गया है। राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक की ओर से बाजार समितियों को विकसित करने के लिए कर्ज के रूप में 95 फीसद राशि उपलब्ध कराई जा रही है। बाकी का 5 प्रतिशत राशि प्रदेश सरकार अपने फंड से आवंटित करेगा। विभाग ने पहले इंस्टॉलमेंट के तहत अहियापुर बाजार समिति को विकसित करने के लिए राशि आवंटन पर मुहर लगा दी है।
बता दें कि बिहार राज्य पुल निर्माण निगम को बाजार समिति को अत्याधुनिक तरीके से निर्माण का जिम्मा सौंपा गया है। कार्य शुरू होने के बाद एजेंसी कितना काम कर रही है, इसका प्रतिवेदन प्रत्येक महीने योजनावार ढंग से कृषि विभाग और नाबार्ड पटना को उपलब्ध कराना है। यह चेतावनी भी दी गई है कि विलंब होने पर, कर्ज मिलने में किसी तरह की रुकावट आने पर इसकी जिम्मेदारी निर्माण निगम को उठानी होगी। इसके साथ ही परियोजना के विषय में बाजार समिति के अंदर डिस्प्ले बोर्ड लगा देना है।
मालूम हो कि जलजमाव और कीचड़ के चलते अहियापुर बाजार समिति गंदगी से भरा रहता है। स्कीम के पहले चरण में सड़क, भवन, ड्रेनेज सिस्टम और बिजली पर काम शुरू होना है। राशि निकासी की स्वीकृति मिल गई है अब उम्मीद है कि निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा।
- ओला को रुलाने आ गया ये सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 7 साल की बैटरी गांरटी के साथ धांसू है इसकी रेंज - September 29, 2023
- कार लोन की EMI से चाहिये छुटकारा तो अपनाएं ये स्मार्ट तरीके, झटके में खत्म हो जायेगी लोन की टेंशन! - September 29, 2023
- स्कूल-कॉलेज वाले बच्चों के लिए बेस्ट है ये 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर, बिना DL और रजिस्ट्रेंशन के चलाने की है अनुमति - September 27, 2023