बिहार में लागू होगा चौथा कृषि रोड मैप, कृषि मंत्री ने खुद साझा किया सरकार का पूरा प्लान

बिहार (Bihar) के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह (Agriculture Minister Sudhakar singh) ने बिहार में लागू होने वाली चौथी कृषि रोड मैप से जुड़ी अहम जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि चौथा कृषि रोड मैप (Fourth Agriculture Road Map) बिहार के लिए ही नहीं, बल्कि देश के लिए भी एक रोल मॉडल साबित होगा। इसके लिए किसानों को बेहतर खेती के लिए बेहतर नीति के माध्यम से काम करना होगा। साथ ही कृषि मंडी को हम एक बार फिर से राज्य में वापस लाएंगे।

उन्होंने कहा राज्य में पहले के दो कृषि रोड मैप सही से नहीं काम कर रहे हैं, इसलिए खाद्य का उत्पादन बिहार में कम हुआ है। बिहार सरकार (Bihar Government) के कृषि विभाग में विशेषज्ञों की सलाह के साथ ही अब आगे काम होगा। इसके साथ ही बिहार में सभी अधिकारियों पर जो निर्भरता थी, उसे अब कम कर दिया जाएगा। याद दिला दे बीते दिनों सीएम नीतीश कुमार ने कृषि मुद्दों को लेकर समीक्षा बैठक की थी। वहीं इस बैठक में कृषि मंत्री के नदारद होने को लेकर विपक्ष हमलावर भी हुआ था।

बिहार में फिर शुरु होगी कृषि मंडी

इस दौरान राजकीय कृषि मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा हाल ही में कृषि विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था। इस दौरान मेरे उस बैठक में मौजूद ना होने का गलत मतलब नहीं निकाला जाए। मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है समीक्षा करने का। मुख्यमंत्री कोे जहां मेरी जरूरत होती है, वहां बुलाया जाता है… और मैं वहां मौजूद रहता हूं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि बिहार में कृषि मंडी को एक बार फिर से शुरू करने के लिए कवायद चल रही है। इस कड़ी में वह जल्द ही विभाग को भी पत्र सौंपेंगे।

विपक्ष पर जमकर बरसे राज्य कृषि मंत्री

बिहार सरकार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह इस दौरान केंद्र सरकार के कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पर जमकर बरसे। सुधाकर सिंह ने नरेंद्र सिंह तोमर पर लगातार गलत बयान बाजी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि 17 साल से बिहार के कृषि मंत्रालय बीजेपी के पास है। इन 17 सालों के दौरान बीजेपी ने कृषि विभाग को बर्बाद करके रख दिया है। बिहार में रोपनी के लिए जुलाई और अगस्त का समय उपयुक्त माना जाता है, लेकिन भारत सरकार ने इस दौरान रोपाई के लिए यूरिया नहीं दिया और उस पर से तस्करी का आरोप भी लगा दिया।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।