बिहार: अपने मालकिन के मौत के बाद 5 दिन तक श्मशान में बैठ करता रहा इंतजार उसका कुत्ता

बिहार के गया जिले में मानवीय संवेदनाओं को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, जहां मालकिन की अंत्येष्टि होने के बाद भूखा-प्यासा पालतू कुत्ता वहीं बैठा-बैठा इंतजार कर रहा है। जब कभी भी वफादारी और दोस्ती की बात आती है, तो हम सभी के जेहन में कुत्ते का ख्याल आता है। ये इंसानों के मुकाबले कहीं ज्यादा भरोसेमंद साबित होते रहे हैं। वफादारी का एक ऐसा ही मामला गया जिले के शेरघाटी के राम मंदिर मुक्तिधाम में देखने को मिला है। जहां एक कुत्ता पिछले चार दिनों से भूखा-प्यासा अपनी मालकिन की अंत्येष्टि वाली जगह पर बैठा रहा।

यह वफादार कुत्ता अपनी मालकिन की मौत से इतना दुखी था कि अंत्येष्टि वाली जगह से हटना ही नहीं चाह रहा था। यहां तक कि कुछ लोग उसे हटाने गए तो उन पर गुस्से में भौंकने लगा। शायद उसे यह लग रहा हो कि उनकी मालकिन लौट कर आएंगी। कुत्ते की हालत को देखकर इलाके के लोग भी चिंतित थे। वह चार दिनों से भूखा-प्यासा श्मशान घाट पर बैठा रहा। ऐसे में कही उसकी जान ना चली जाए। लोगों ने कुत्ते को वहां से लाने की कोशिश भी की लेकिन वह श्मशान घाट से तस से मस नहीं हुआ। इसके बाद लोग वापस घर लौट गए।

दोनों मे काफी था प्यार

लोगों ने बताया कि मालकिन सालों से कुत्ता को पाले हुई थी।वह कुत्ते से बहुत प्यार करती थी, लोग बताते हैं कि दिन हो या रात कुत्ता को खिलाने के बाद ही वह खाना खाती थी। जब कभी दूसरे मुहल्ले में कुत्ता चला जाता था और उसको लौटने में देर हो जाता तो वह काफी चिंतित हो जाती थी। कुत्ता को ढूंढने के लिए कई मोहल्ले का चक्कर भी लगाती थी. दोन एक दूसरे को बहुत प्यार करते थे, लेकिन अब मालकिन के जाने के बाद उनका कुत्ता मालकिन की याद के भूखा प्यासा बैठा है ।

Manish Kumar

Leave a Comment