बिहार (Bihar) के 7 स्टेट हाईवे यानी राजकीय राजमार्ग का चौड़ीकरण किया जाएगा। एशियन विकास बैंक की मदद से राज्य पथ निर्माण विभाग इन सड़कों को कम से कम 2 लेन बनाएगा, जिसके मद्देनजर इन सड़कों की मौजूदा चौड़ाई में प्राय 5 फीट (Bihar State Highway widened Project) का इजाफा किया जाएगा। इसके साथ ही यह सड़के नवनिर्माण के बाद 21 फीट की हो जाएंगी। खास बात यह है कि इन सड़कों के चौड़ीकरण (State Highway Widened) का लाभ सीधे तौर पर राज्य के 9 जिलों को मिलेगा।
मालूम हो कि इन सड़कों के निर्माण के लिए एडीबी ने कर्ज देने की अनुमति दे दी है। इसके साथ ही बिहार राज्य पथ विकास विभाग ने इन सड़कों का चौड़ीकरण करने का काम तेज कर दिया है।
2303 करोड़ रुपए का कर्ज देगा एडीबी
एशियन विकास बैंक की मदद से पहले भी राज्य ने कई सड़कों के चौड़ीकरण का काम किया है। वही अब इस कड़ी में पहले चरण में 824 किलोमीटर, दूसरे चरण में 628 किलोमीटर, तीसरे चरण के पहले फेज में 231 किलोमीटर और तीसरे चरण के दूसरे फेस में 286 किलोमीटर लंबी इन 7 स्टेट हाईवे को चयनित किया गया है। इन सभी का चौड़ीकरण करने में कुल 2727 करोड़ 34 लाख रुपए का बजट खर्च तैयार किया गया है, जिसमें एडीबी से कर्ज के तौर पर 2303 करोड़ रूपये रुपए मिलेंगे।
राज्य के जिलों को मिलेगा फायदा
बता दें इन सड़कों के निर्माण से राज्य के 9 जिलों को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा। इस लिस्ट में पूर्णिया, बांका, कटिहार, किशनगंज, सहरसा, पश्चिमी चंपारण, औरंगाबाद, नवादा और खगड़िया का नाम शामिल है। मालूम हो कि 2 लेन में बनने वाली इन सड़कों के चौड़ीकरण के बाद यह 21 फीट की हो जाएंगी। सड़कों की चौड़ाई बढ़ने से यातायात व्यवस्था सुगम और सुविधाजनक हो जाएगाी। साथ ही लोगों को लंबे जाम से भी निजात मिलेगी।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024