बिहार: 22 एसपी व 172 डीएसपी का हुआ तबादला, देखें पूरी लिस्ट

बिहार में कई सारे प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया गया है। गुरुवार को कुछ आईएएस पदधिकारियो को अतिरिक्त प्रभार दिए गए है और 22 आईपीएस पदधिकारियो को भी नए कार्य सौपे गए हैं। 172 डीएसपी समेत 194 पुलिस अफसरों को ट्रांसफर किया गया है। आईएएस पदाधिकारी प्रत्यय अमृत को पथ निर्माण विभाग का अतरिक्त प्रभार दिया गया है क्योंकि विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति की गई है। अब आईएएस पदाधिकारी प्रत्यय अमृत के पास स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारिया के साथ पथ निर्माण विभाग भी होंगी। परिवहन सचिव संजय अग्रवाल को आपदा प्रबंधन विभाग का अतरिक्त प्रभार दिया गया है। ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव अरविंद चौधरी को पंचायती राज विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है।

गृह विभाग ने बिहार में आइपीएएस अधिकारियों को नया प्रभार देने का आदेश जारी किया है। जेएस गंगवार मुख्यालय व विनय कुमार एडीजी विधि-व्यवस्था बनाए गए हैं। डीजी ट्रेनिंग आलोक राज को डीजी बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (बीएसएपी) का भी प्रभार दिया गया है। एडीजी सीआईडी विनय कुमार को ट्रांसफर किया गया है, उन्हें विधि-व्यवस्था के पद पर नियुक्त किया गया है। एडीजी विशेष शाखा जेएस गंगवार को एडीजी मुख्यालय की जिम्मेदारी सौपी गई है। एडीजी मुख्यालय रहे जितेन्द्र कुमार का तबादला करके उन्हें सीआईडी मे नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही उन्हें पुलिस भवन निर्माण निगम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। एडीजी ईओयू नैयर हसनैन खान को विशेष निगरानी इकाई का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। तो वहीँ विशेष नगरानी इकाई में रहे सुनील कुमार एडीजी विशेष शाखा बनाए गए हैं।

बदले गए ये आईपीएस अफसर

एसडीपीओ रक्सौल सागर कुमार को सहायक समादेष्टा बीएसएपी-3, सहायक पुलिस अधीक्षक भागलपुर नगर पूरण कुमार झा को सहायक समादेष्टा बीएसएपी-15, सहायक पुलिस अधीक्षक दरभंगा वैभव शर्मा को एसडीपीओ मसौढ़ी, सहायक पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) मुजफ्फरपुर सैयद इमरान मसूद को एसडीपीओ दानापुर, सहायक पुलिस अधीक्षक पटना नवजोत सिमी को एसडीपीओ डेहरी, सहायक पुलिस अधीक्षक रोहतास अमित रंजन को सहायक पुलिस अधीक्षक पटना नगर, सहायक पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर हिमांशु को एसडीपीओ आरा सदर,एसडीपीओ सासाराम अरविंद प्रताप सिंह को एसडीपीओ बाढ़, सहायक पुलिस अधीक्षक गया रौशन कुमार को एसडीपीओ अरवल बनाया गया है।

Manish Kumar