बिहार के ये है टॉप 10 सरकारी बीएड कॉलेज, बस इतनी सी फीस मे मिल जाएगी B.Ed डिग्री

Bihar Top 10 Government B.Ed Colleges: बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा (Bihar B.Ed Entrance Exam) के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। इस बार बिहार बीएड परीक्षा में कुल 1,68,382 छात्र बैठे थे, जिनमें से कुल 1,47,525 उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया है। हालांकि बात अगर b.ed कोर्स की सीटों की करें तो बता दे इसकी संख्या महज 34000 है। इनमें से कुछ सीटे सरकारी कॉलेज (Bihar B.Ed Government Collage) में है और कुछ अर्ध सरकारी कॉलेजों में। इनमें सबसे ज्यादा सीटें प्राइवेट कॉलेजों (Bihar B.Ed Private Collage) में ही है। रिजल्ट आने के बाद बिहार बीएड परीक्षा में क्वालीफाई करने वाले छात्रों के बीच एडमिशन को लेकर बेचैनी बढ़ गई है। वह सोच में है कि उन्हें सरकारी कॉलेज मिलेगा या प्राइवेट कॉलेज। ऐसे में आइए हम आपको बताएं कि बिहार के कौन से 10 ऐसे b.ed कॉलेज (Bihar B.Ed Government Collage Name) हैं, जहां आप सबसे कम फीस (Bihar B.Ed Government Collage Fees) में अपना कोर्स कंप्लीट कर सकते हैं।

जल्द शुरु हो जायेंगे b.ED कॉलेज में एडमिशन

अक्सर प्रवेश परीक्षा क्वालीफाई करने के बाद छात्रों में इस बात की परेशानी सबसे ज्यादा रहती है कि उन्हें सरकारी कॉलेज मिलेगा या प्राइवेट कॉलेज। ज्यादातर छात्र सरकारी कॉलेज में ही एडमिशन चाहते हैं, क्योंकि यहां फीस प्राइवेट कॉलेज के मुकाबले कम लगती है। हालांकि बता दें की एडमिशन को लेकर आधिकारिक सूचना 25 जुलाई से 4 अगस्त के बीच में आएगी इसी दौरान आप अपने मनपसंद कॉलेज में काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं। छात्रों को रैंक के हिसाब से ही सरकारी कॉलेज दिए जाएंगे।

प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण करने के बाद ज्यादातर छात्रों ने सरकारी b.ed कॉलेज की तलाश भी शुरू कर दी है। सभी यह जानना चाह रहे हैं कि बिहार के किस जिले में कौन से टॉप सरकारी b.ED कॉलेज है जहां वह कम फीस के साथ अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं।

ये हैं बिहार के कम फीस वाले b.ED कॉलेज

बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा और शिक्षा शास्त्री परीक्षा 2022 के लिए नोडल यूनिवर्सिटी ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी को बनाया गया है। इसमें 14 यूनिवर्सिटी को जोड़ा गया है, जिसमें आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी, पटना कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत यूनिवर्सिटी, बी एन मंडल यूनिवर्सिटी, मधेपुरा बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर, बिहार यूनिवर्सिटी मुजफ्फरपुर, मौलाना मजहरूल हक अरेबिक एंड पर्शियन यूनिवर्सिटी, पटना ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी पटना, मगध यूनिवर्सिटी, बोध गया पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी, पटना यूनिवर्सिटी, पूर्णिया यूनिवर्सिटी, मुंगेर यूनिवर्सिटी, वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी आरा और तिलक मांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी का नाम शामिल है। इन कॉलेज में आप बीएड की पढ़ाई के लिए एडमिशन ले सकते हैं।

whatsapp channel

google news

 

कितनी है सरकारी b.ED कॉलेज की फीस

वही बात सरकारी टॉप b.ed कॉलेज की करें तो इन कॉलेज में कट ऑफ मार्क्स और रैंक के आधार पर ही एडमिशन मिलते हैं। इनमें पहले पटना यूनिवर्सिटी के पटना ट्रेनिंग कॉलेज का नाम शामिल है, जिसमें महिलाओं के लिए आरक्षित वुमेंस ट्रेनिंग कॉलेज पटना का नाम आता है, जो पटना यूनिवर्सिटी के अंतर्गत है। उसके बाद गवर्नमेंट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज मुजफ्फरपुर जोकि बीआरए यूनिवर्सिटी का हिस्सा है। इसके अलावा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज भागलपुर का नाम भी इसमें शामिल है, जो तिलक मांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आता है।

b.ed के एडमिशन के लिए आप टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज छपरा में भी एडमिशन ले सकते हैं। यह जयप्रकाश नारायण यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आता है। साथ ही बीएन मंडल यूनिवर्सिटी के टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज सहरसा, मिथिला यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ टीचर एजुकेशन समतिपुर आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी, वूमेन कॉलेज गर्दानिबाध, पटना मगध यूनिवर्सिटी के टीचर ट्रेनिंग कॉलेज गया और बी एन मंडल यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन मधेपुरा में भी एडमिशन ले सकते हैं।

बता दे इन सभी फेमस सरकारी कॉलेजों में एडमिशन की चाहत रखने वाले छात्रों के लिए जरूरी है कि उनके अंक 85% के आसपास हो, क्योकि इस बार की परीक्षा की हाईएस्ट अंक प्रतिशत 97% है।

Share on