SSC Exam Fraud: कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) की परीक्षा में बड़ी धांधली का मामला सामने आया है। गड़बड़ी सामने आने के बाद होने के नौ लोग इस मामले मे गिरफ्तार किए गए हैं। गड़बड़ी के आरोपी पाए गए लोगों मे परीक्षा केंद्र का सुपरवाइजर भी शामिल है । जानकारी के मुताबिक परीक्षा केंद्र का सुपरवाइजर ही साल्वर गैंग से मिला हुआ था। उसकी मिलीभगत से अभ्यर्थी की जगह पर कोई और परीक्षा दे रहा था। आशंका है कि ऐसे कई मामले और हो सकते हैं। गौरतलब है कि एसएससी की परीक्षा अब आनलाइन ली जाती है। ये परीक्षा निजी परीक्षा केंद्रों पर संचालित होती है।
दीघा पुलिस ने किया सुपरवाइजर को गिरफ्तार
दीघा थाना पुलिस द्वारा आनलाइन परीक्षा केंद्र सिंपल इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड के सुपरवाइजर मुकुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। परीक्षा के दौरान गड़बड़ी करने और केंद्र पर फर्जी परीक्षार्थी को बिठाने का आरोप के बाद यह गिरफ्तारी की गई है। आरोपित दीघा के पाटीपुल का रहने वाला है। सिंपल इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड स्थित परीक्षा केंद्र पर एमटीएस की परीक्षा का आयोजित की गई थी। सीसीटीवी फुटेज को जब खंगाला गया तो मुकुल को अभ्यर्थी के साथ देखा गया। पूछताछ किए जाने के बाद पूरा मामला सामने आया और यह मालूम हुआ कि सुपरवाइजर मुकुल कुमार के सहयोग से अभ्यर्थी परीक्षा देने केंद्र में पहुंचा था। स्कालर को परीक्षा में बिठाने के बदले दस हजार रुपये वसूले गए थे।
दूसरे के बदले परीक्षा दे रहे आठ फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तार
पटना के ही रामकृष्ण नगर आनलाइन सेंटर पर भी एसएससी की परीक्षा सन्चालित की गई है, जहां से आठ मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार एक अभ्यर्थी राजस्थान का रहने वाला है। पैसा लेकर वह दूसरे के बदले परीक्षा देने आया हुआ था। रामकृष्ण नगर थाना के जकरियापुर और जगनपुरा में दो आनलाइन सेंटर पर गुरुवार को एसएससी की परीक्षा सन्चालित की जा रही थी।
इन दोनों सेंटर से कुल आठ लोगों फर्जीवाड़ा करते पकड़ा गया, ये सभी दूसरे के बदले परीक्षा दे रहे थे। सभी को गिरफ्तार किया गया है। ये सभी एक गैंग के सदस्य के इशारे पर रुपये लेकर दूसरे के बदले परीक्षा देने पहुंचे थे। गिरफ्तार होने वालों में राजस्थान का अजय मीणा, चंदन कुमार बेलछी, अनिल कुमार रोहतास, शीतल कुमार अतरी गया, अविनाश गया, चिंटू कुमार नौबतपुर, अभिनव कुमार मुंगेर के रहने वाले शामिल हैं। पुलिस ने जब फर्जी अभ्यर्थियों सख्ती से पूछताछ की तो गिरोह का फर्दाफाश हुआ।
कानपुर में पकड़ा गया था पटना का युवक
गुरुवार के ही दिन पटना के एक युवक को बतौर साल्वर दूसरे की जगह परीक्षा देते यूपी के कानपुर के एक परीक्षा केंद्र पर पकड़ा गया था। पटना के कंकड़बाग लोहियानगर के रहनेवाले सतीश कुमार को मान सिंह मीणा की जगह परीक्षा देते हुए कल्याणपुर के एक केंद्र से गिरफ्तार किया गया। वह पटना में रहकर सिविल सर्विसेज की तैयारी करता है। वह 50 हजार रुपए के लिए दूसरे की जगह बैठकर परीक्षा दे रहा था।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024