कौन है भूमि पेडनेकर का ‘बॉयफ्रेंड’ यश कटारिया? Kissing Video वायरल होते ही मचा हंगामा

Bhumi Pednekar Boyfriend Yash Katariya Kissing Video: बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों अपने ग्लैमरस अंदाज को लेकर लगातार चर्चाओं में बनी हुई भूमि पेडनेकर का एक लेटेस्ट वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में भूमि एक मिस्ट्री मैन को किस करती नजर आ रही है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद नेटिजंस ने ये दावा करना शुरू कर दिया है कि यह भूमि करके बॉयफ्रेंड है, जिनके साथ उनका यह किसिंग वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहं हर कोई इस मिस्ट्री मैन के बारे में जानने के लिए बेताब है। ऐसे में आइए हम आपको भूमि पेडनेकर के इस मिस्ट्री बॉयफ्रेंड के बारे में बताते हैं।

Bhumi Pednekar Boyfriend Yash Katariya

वायरल हुआ भूमि का किसिंग वीडियो

सोशल मीडिया पर भूमि पेडणेकर और उनके कथित बॉयफ्रेंड की कुछ तस्वीरें भी वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में भूमि पेडनेकर एक साड़ी में कार से उतरती हुई नजर आ रही है। भूमि के उतरने के बाद उसी कार से एक और शख्स उतरता है, जिसके चेहरे पर सन क्लासेस लगे हुए हैं। वह जैसे ही कार से नीचे उतरता है भूमि उसे लिप-टू-लिप किस करती दिखाई दे रही है। बता दे इस शख्स का नाम यश कटारिया है। भूमि इस शख्स को इंस्टाग्राम पर भी फॉलो करती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @varindertchawla

भूमि के साथ कई तस्वीरों में नजर आ चुके हैं यश कटारिया

सोशल मीडिया पर भूमि पेडनेकर और यश कटारिया की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। इन वायरल तस्वीरों और वीडियो में यश और भूमि काफी अलग-अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। वायरल तस्वीरों में भूमि के साथ खड़े यश कटारिया ब्लू जींस के साथ वाइट टीशर्ट पहनी है और चेहरे पर गोगल्स लगाए हैं। फिलहाल दोनों के किसिंग वीडियो के वायरल होने के बाद हर कोई यश कटारिया के बारे में जानना चाहता है।

कौन है यश कटारिया

भूमि पेडनेकर के इस कथित बॉयफ्रेंड का नाम यश कटारिया है। बता दे यश कटारिया रियल स्टेट के बिजनेस से जुड़े हुए हैं और अभी सिर्फ 28 साल के हैं। यश कटारिया की पहचान बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई दिग्गजों के साथ है। बता दे यश को भूमि पेडणेकर के अलावा रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी जैसी सेलिब्रिटीज के साथ भी देखा जा चुका है।

Kavita Tiwari