कॉमेडी क्वीन भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) जल्दी माता-पिता बनने वाले हैं। भारती सिंह की डिलीवरी डेट करीब है और दोनों अपने घर में नन्हें मेहमान का स्वागत (Bharti Singh And Haarsh Limbachiyaa Become Parents Soon) करने की तैयारी में जुटे हुए हैं। भारती सिंह इन दिनों अपने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ टेलीविजन रिएलिटी शो हुनरबाज: देश की शान (Hunarbaaz: Desh Ki Shan) को होस्ट कर रही हैं। वहीं इन दिनों लगातार भारती सिंह की डिलीवरी की ख़बरें लगातार सुर्खियां बटोर रही है। ऐसे में इन खबरों का खंडन करते हुए भारती सिंह ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा- प्लीज़ खुशखबरी के लिए वेट करें।
जल्द मां बनने वाली है भारती सिंह
भारती सिंह के मां बनने की खबर हर जगह आग की तरह फैल चुकी है। ऐसे में उनकी डिलीवरी को लेकर हर दिन झूठी खबरें सामने आ रहे हैं, जिसे लेकर भारती सिंह ने डर जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि- मैं अपने फैंस से कहना चाहूंगी कि गुड न्यूज़ कभी भी आ सकती है, लेकिन इसके लिए लोगों को हर्ष और उनके अनाउंसमेंट का इंतजार करना होगा।
बता दे भारती हुनरबाज: देश की शान के अलावा द खतरा खतरा शो भी शूट कर रही है। हाल ही में उन्होंने कुछ समय के लिए अपने शूटिंग पीरियड से ब्रेक ले लिया है। इसी दौरान उन्हें बधाई देने वालों के लगतार फोन और मैसेज आने लगे। ऐसे में लगातार आ रही डिलीवरी की खबरों पर उन्होंने लाइव के जरिए अपनी नाराजगी और प्रतिक्रिया दोनों जाहिर की।
उन्होंने उनके बेबी गर्ल होने की खबरों को गलत बताया। भारती सिंह ने कहा कि मुझे बधाई देने के लिए मेरे करीबी मैसेज कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि मैंने बेबी गर्ल को जन्म दिया है, लेकिन यह सच नहीं है। मैं खतरा खतरा के सेट पर हूं। 20 मिनट का ब्रेक मिला है, तो साफ करने की कोशिश की है कि मैं अभी काम कर रही हूं। अफवाहों पर ध्यान ना दें… खुशखबरी के लिए और मेरे अनाउंसमेंट का इंतजार करें।