भोपाल की भाईचारे वाली होली ने जीता दिल! मुस्लिम युवक ने हिन्दुओं पर छोड़ी होली की फुहार, देखें Video

इन दिनों द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) को लेकर चौतरफा विवाद मचा हुआ है। हिंदू मुस्लिम विवाद (Hindu Muslim Controversy) के बीच होली के दिन मध्यप्रदेश के भोपाल (Bhopal Holi Video Viral) से एक ऐसा नजारा सामने आया, जिसने हर किसी का दिल जीत लिया है। इस दिल जीतने वाले वीडियो को लोग सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए लगातार वायरल कर रहे हैं और इसे भारत की एकता का प्रतीक बता रहे हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो में होली खेलने वाले हुरियारों की टीम पर पानी के टैंक से एक मुस्लिम व्यक्ति बारिश (Hindu Muslim Holi Video) करता नजर आ रहा है और लोग मजे से होली की इस फुहार इंजॉय कर रहे हैं।

Hindu Muslim Holi Video

हुरियारों पर मुस्लिम होली की फुहार

होली के पर्व पर अक्सर देश के कई कोनों से ऐसी तस्वीरें सामने आती है, जहां हिंदू-मुस्लिम एक दूसरे को खुशी-खुशी रंग लगाते हैं और त्यौहार की बधाइयां देते हैं। ऐसे में वायरल हो रहे इस नए वीडियो ने भी हर किसी का दिल जीत लिया है। महामारी काल के 2 साल के बाद लोगों को इस कदर होली मनाते और खुशियों के रंग बिखेरते देखा गया है। इस वायरल वीडियो में सैकड़ों की संख्या में लोग सड़क पर पानी की होली खेलते नजर आ रहे हैं। इन हुरियारों को होली का आनंद दिलाने में जो लोग लगे हुए हैं, वह सभी हिंदू नहीं बल्कि मुस्लिम है।

Hindu Muslim Holi Video

हुरियारों की इस मस्ती और धमाल के बीच एक पानी के टैंकर के ऊपर से पाईप से एक व्यक्ति पानी की फुहार कर रहा है, जिसका लुत्फ उठा लोग होली की खुशियों के रंग एक-दूसरे पर डाल रहे हैं। बता दे होली की फुहार छोड़ रहा यह व्यक्ति मुस्लिम है, जिसने कुर्ता पायजामा और टोपी पहन रखी है।

लंबी दाढ़ी वाले इस व्यक्ति ने हुरियारों पर पानी फेंककर उनकी होली के उत्साह को और भी दुगना कर दिया है। इस वीडिया ने हर किसी का दिल जीत लिया है। यहीं वजह है कि लोग इस वीडियो को शयर कर इसे असल भारत की तस्वीर और एकता का प्रतीक बता रहे हैं। इस वीडियों के साथ एक बेहर खूबसूरत कैप्शन भी है, जिसमें लिखा है- होली का एक रंग यह भी….भौपाल में टोपी वाला रहीम “राम भक्तों” की होली मनवाता हुआ…जय हिंद….मोहब्बतें फैलाओ,मोहब्बतें बढ़ाओ। हैप्पी होली…

Kavita Tiwari