बिहार सरकार (Bihar Government) के उद्योग मामले के मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन (Industry Affairs Minister Syed Shahnawaz Hussain) भागलपुर के अलग-अलग कार्यक्रम में इन दिनों शरीक हो रहे हैं। बीते दिन भोलनाथपुल फ्लाईओवर (Bholnath flyover in Bhagalpur) इशाकचक संपर्क पथ संघर्ष समिति के सदस्यों द्वारा उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन का शानदार अंदाज में अभिनंदन किया गया। सस्तु भगत काली मंदिर परिसर में इस कार्यक्रम में पूर्वी इलाके के काफी संख्या में लोग और संघर्ष समिति के सैकड़ों सदस्य उपस्थित थे। भाजपा के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में इस समारोह में शामिल हुए।
कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य सरकार के परिवहन मंत्री नितिन नवीन जुड़े थे। नितिन नवीन ने कहा कि भागलपुर के लोगों से मिलने 10 दिन के अंदर वे यहां आ रहे हैं। संघर्ष समितियों के कार्यकर्ताओं से वे मिलेंगे। मंत्री ने कहा कि भोलानाथ पुल फ्लाईओवर निर्माण के साथ ही दो पहुंच पथ बनाने को मंजूरी मिल चुकी है। पहला पहुंच पथ अद्भुत हनुमान मंदिर से रेलवे स्टेशन की ओल और दूसरा संपर्क पथ भोलानाथ पुल से इशाकचक विषहरी स्थान की तरफ बनाया जाएगा।

नितिन नवीन ने कहा कि निर्माण में आने वाली बाधाओं को दूर करने और यहां के लोगों से मिलने वे खुद भागलपुर आएंगे। उन्होंने बताया कि रोहित पांडे द्वारा पहुंच पथ बनाने का आवेदन प्राप्त हुआ था। मांग वाजिब थी, इसके चलते स्वीकृति दे दी गई। शाहनवाज हुसैन ने इस दौरान कहा कि भागलपुर के विकास के लिए वे खुद आगे रहते हैं। दक्षिण हिस्से के लोगों ने हमेशा उनका सम्मान किया है। इसलिए वे यहां के लोगों के लिए काफी चिंतित रहते हैं। उन्होंने खुद भोलानाथ पुल निर्माण और दो जगहों पर पहुंच पथ को लेकर पथ निर्माण मंत्री से बात की थी।