भागलपुर के इस BDO ने DM से लगाई सुरक्षा की गुहार, सता रही है जान की चिंता, जानें पूरा मामला

अब बिहार (Bihar0 के अधिकारी भी सुरक्षित नहीं है। राज्य के अधिकारियों को जनप्रतिनिधि धमका रहे हैं, उन्हें सुरक्षा की चिंता सताने लगी है। भागलपुर (Bhagalpur) के सबौर के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने डीएम से सुरक्षा (BDO appealed to DM for security) की गुहार लगाई है। बीडीओ प्रतीक राज (BDO Prateek Raj) ने कहा है कि 26 अप्रैल की शाम बरारी के मुखिया और उनके सपोटरा द्वारा बदसलूकी की गई है, और उन्हें जान का खतरा है।

BDO of Bhagalpur appealed to DM for security

बीडीओ के द्वारा बरारी के मुखिया पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गई है। डीएम ने मामले को संज्ञान में लेते हुए एसएसपी से कार्रवाई का आग्रह किया। इसके साथ ही बीडीओ और मुखिया के बीच विवाद का कारण व पूरे मामले की तहकीकात करने को एसडीओ को कहा है।

बीडीओ का कहना है कि वह 26 अप्रैल की शाम में डीएम के बीसी कार्यक्रम खत्म होने के पश्चात ब्लॉक दफ्तर में पंचायत कर्मियों के साथ सप्ताहिक मीटिंग कर रहे थे। इसी कड़ी में शाम लगभग 7 बजे बरारी के मुखिया और उनके समर्थकों द्वारा हंगामा शुरू कर दिया गया। इससे बैठक में बाधा उत्पन्न हो गई। कार्यालय से अपने रूम में जाने के दौरान मुखिया और उनके सपोर्टरों द्वारा उन्हें गालियां दी गई और जान से मारने तक की दी।

BDO of Bhagalpur appealed to DM for security

प्रतीक राज ने मुखिया पर आरोप लगाया है कि वे सरकारी आवास में अकेले रहते हैं। समर्थकों ने गाड़ी में रखे सरकारी कागजातों को फाड़ दिया। बीडीओ ने मुखिया पर हरिजन एक्ट में फंसाने और महिला द्वारा झूठे मुकदमे में डालने की बात कही। उन्होंने डीएम को कहा कि ऐसे समय में फरका के सरपंच राजेश कुमार यादव और अन्य ग्रामीणों द्वारा उन्हें सुरक्षित आवास तक लाया गया। इस बाबत उन्होंने मुखिया से संपर्क साधने की कोशिश की तो मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था।

Kavita Tiwari