सिर्फ 100 रुपए लेकर मुंबई आये थे सक्सेना जी, पढ़िए ‘भाभी जी घर पर हैं’ फेम सानंद वर्मा की दिलचस्प स्टोरी

भाभी जी घर पर है (Bhabhi Ji Ghar Par Hai) से हर घर में अपने पागलपन के जलवे बिखेरने वाले अनोखेलाल सक्सेना यानी सानंद वर्मा (Saanand Verma) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। इस धारावाहिक में अपने पागलपन के साथ थप्पड़ थाने से लेकर करंट लगने का लुत्फ उठा कर सानंद ने अपने डायलॉग (Saanand Verma Famous Dialogue) को हर घर में फेमस कर दिया है। आज उनका यह डायलॉग आई लाइक इट हर घर में हंसी के फुव्वारें छुड़ाता है। भाभी जी घर पर है में अपनी अलग अदाकारी से दर्शकों को हंसाने और उनका भरपूर मनोरंजन करने वाले सानंद वर्मा (Saanand Verma Life Story) एक दौर में काफी मुश्किल भरे सफर से गुजरे हैं।

‘भाभी जी घर पर हैं’ फेम सानंद वर्मा

कभी 100 रूपये लेकर आये थे मुबंई

सानंद वर्मा की जिंदगी का सफर कुछ ऐसा रहा है कि शायद यह कहना गलत नहीं होगा कि अगर उनकी जगह कोई और होता तो इतने लंबे संघर्ष से लड़कर हार जाता, लेकिन सानंद ने ना हार मानी ना उम्मीद छोड़ी। यही कारण है कि आज वह अपनी इस सफलता का स्वाद चख रहे हैं। सानंद वर्मा ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान अपने जीवन संघर्ष का खुलासा किया था। उन्होंने बताया कि जब वह पहली बार मुंबई यानी माया नगरी आए थे तो उनके पास से मात्र ₹100 थे।

‘भाभी जी घर पर हैं’ फेम सानंद वर्मा

whatsapp channel

google news

 

सानंद वर्मा ने बताया कि- मात्र ₹100 लेकर वह मुंबई नगरी पहुंचे। इसके बाद फारमा कंपनी के कंपाउंड में उन्हें रुकना पड़ा, जहां गंदी बदबू से उनका जीना मुहाल हो गया था। इस तरह उन्होंने कई दिन और कई रातें मुंबई नगरी में अपने संघर्ष के साथ काटी। लंबे संघर्ष के बाद माया नगरी उन पर मेहरबान हुई और एक अच्छे पैकेज पर एमएनसी में नौकरी मिल गई। इसके बाद सानंद की जिंदगी बेहतर हुई, लेकिन वह एक्टर बनना चाहते थे तो यह नौकरी उनका सपना कभी नहीं थी।

‘भाभी जी घर पर हैं’ फेम सानंद वर्मा

कई किलोमीटर चले पैदल

नौकरी छोड़ उन्होंने एक्टिंग को चुना और स्ट्रगल के सफर पर चल पड़े। सानंद वर्मा ने बताया कि- इस दौरान मैंने अपने सारे फंड, पीएफ, ग्रेच्युटी सब कुछ मिलाकर एक घर खरीद लिया था। फिर लोन की किस्त चुकाने में मुझे अपनी एक कार बेचनी पड़ी। मैंने लोकल से ट्रेवल किया और एक ऑडिशन के लिए 25 किलोमीटर तक गया, लेकिन जल्द ही मुझे समझ आ गया कि लग्जरी लाइफ की आदत पड़ गई है और मुझे लोकल से ट्रैवल करने में दिक्कत हो रही है। ऐसे में मैं 50 किलोमीटर तक डेली चलकर ऑडिशन देने जाता था।

‘भाभी जी घर पर हैं’ फेम सानंद वर्मा

बात सानंद वर्मा के वर्क फ्रंट की करें तो बता दे भाभी जी घर पर है से फेमस हुए इस सक्सेना जी (Saanand Verma Movies)ने इसके अलावा मर्दानी (Mardani), रेड (Red), पटाखा (Patakha), छिछोरे (Chichore) जैसी कई फिल्मों में भी काम किया है। इसके अलावा वो सेकंड गेम्स (Second Games) वेब सीरीज में भी नजर आ चुके हैं।

Share on