Industries in Bihar: बिहार में चौतरफा उद्योग धंधे स्थापित हो रहे हैं। इसी कड़ी में बेतिया के लोगों को विशेष सौगात मिली है। बीते तीन साल के परिश्रम का नतीजा आख़िरकार बेतिया वासियों (Bettiah News)को मिल गया है। बता दें कि कुमार बाग में टेक्सटाइल पार्क(Bettiah Textile Park) निर्माण की स्वीकृति उद्योग विभाग के द्वारा मिल गया है। तीन लाख वर्ग फीट एरिया में वस्त्र उद्योग की स्थापना की जाएगी। इसके लिए विभाग ने इंडस्ट्रियल काम करवाने के लिए निविदा जारी कर दिया है। टेक्सटाइल निर्माण का रास्ता साफ होने पर इलाके के सांसद और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने उद्योग मामले के मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन का धन्यवाद प्रकट किया है।
उद्योग विभाग ने लगाई मुहर
सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि बीते तीन साल के निरंतर प्रयास का परिणाम है कि औद्योगिक हब बनने की ओर बेतिया अग्रसर है। उन्होंने बताया कि कुमार बाग में तीन लाख वर्ग फीट क्षेत्र में टेक्सटाइल पार्क निर्माण की स्वीकृति मिल गई है। बिहार सरकार के द्वारा उद्योग भवन का निर्माण प्लग एवं प्ले मोड के तर्ज पर होगा। उद्यमियों को इससे विशेष लाभ मिलेगा। तत्काल बेतिया में औद्योगिकरण के लिए 30 करोड़ रुपए आवंटन किए गए हैं। सांसद जायसवाल ने कहा कि मेरी तमन्ना थी कि बड़ा उद्योग के रूप में चनपटिया विकसित हो। वर्ष 2019 से ही इस दिशा में कोशिश कर रहे थे जो अब रंग लाता दिख रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि जिले में रोजगार सृजित हो।
पलायन पर लगेगा रोक
सांसद ने कहा कि बेतिया एवं आसपास के क्षेत्र के लोगों को अब दूसरे जगह पलायन करने की जरूरत नहीं होगी। पलायन पर रोक लगेगा। बताते चलें कि ‘मन की बात’ प्रोग्राम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चनपटिया मॉडल की तारीफ कर चुके हैं। वर्ष 2020 में जब कोरोना से देश का खस्ताहाल था तब प्रवासी मजदूर वापस बेतिया आ रहे थे। आपदा में अवसर की तलाश करते हुए सरकार ने चनपटिया में उद्योग स्थापित किया था। जिसके बाद से चनपटिया स्टार्टअप जोन की सफलता प्रदेश और पूरे देश में सुनने को मिल रही है।