Best Upcoming Car In 2023: हर साल भारत में फेस्टिव सीजन के दौरान कई कंपनियों द्वारा ऑटोमोबाइल बाजार में कई नई कारों को उतारा जाता है। ऐसे में सभी कंपनियों में फेस्टिव सीजन के दौरान एक-दूसरे के बीच होड़ मची होती है। ऐसा में आईये इस साल दिवाली से पहले ऑटो मोबाइल कंपनी को गुलजार करने आने वाली कारों के बारे में डिटेल में बताते है, साथ ही उनकी कुछ खासियत भी बताये है। मालूम बो कि कंपनी इन कारों को 10 लाख से कम कीमत में इंडियन मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है…
हुंडई एक्सटर (Hundai Exter)
इस साल दिवाली से पहले ऑटो सेगमेंट में धमाल मचाने आने वाली कारों की लिस्ट में हुंडई की एक्सटर सबसे एक्साइटिंग कार बताई जा रही है। ऐसे में बता दे कि कंपनी इसे अपनी सबसे सस्ती एसयूवी के तौर पर मार्केट में उताारने की प्लानिंग कर रही है। बता दे कि इस माइक्रो एसयूवी की सीधी टक्कर भारत में टाटा पंच एसयूवी से मानी जा रही है।
टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट (Tata Nexon Facelift)
वहीं इस लिस्ट में शामिल दूसरी कार टाटा नेक्सॉन की फेस्लिलिफ्ट वर्जन कार है। खास बात ये है कि ये सिर्फ टाटा की ही नहीं, बल्कि इंडिया की भी सबसे सफल एसयूवी कारों में से एक मानी जाती है। ऐसे में इस कार का फेसलिफ्ट मॉडल कंपनी भारतीय बाजार में उतारने की प्लानिंग कर रही है। बता दे ये कार काफी जबरदस्त है यहीं वजह है कि इसकी टक्कर सीधेे तौर पर इंडिया में की बेस्ट सेलिंग कार हुंडई क्रेटा से होती है।
टाटा पंच सीएनजी (Tata Punch CNG)
वहीं इस लिस्ट की अगली कार टाटा पंच सीएनजी है, जिसे कंपनी ने हाल ही में ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया था। बता दे कि कंपनी ने इसे टाटा अल्ट्रोज के साथ पेश किया गया था। वहीं टाटा अल्ट्रोज सीएनजी की सेल भारत में शुरू हो चुकी है, जबकि पंच सीएनजी को आने वाले हफ्तों में कंपनी लॉन्च कर देगी और जल्दी ही इसकी सेल भी शुरु हो जायेगी।
हुंडई i20 फेसलिफ्ट (Hundai i20 Facelift)
i20 हैचबैक को कंपनी खास तौर पर पसंद करती है। बता दे कि फर्स्ट टाइम बायर्स के बीच यह कार खासी पॉपुलर है। ऐसे में हुंडई कि ये अपकमिंग कार कंपनी फेसलिफ्ट वर्जन में मार्केट में आयेगी। बता दे हाल ही में इस कार को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा गया है, जिसकी तस्वीरें सामने आने के बाद फैंस के बीच इसे लेकर एक्साइटमेंट बंढ गई है।
टोयोटा टेसर
वहीं इस साल लॉन्च होने वाली कारों में एक नाम टोयोटा टेसर का भी है, जिसे मारुती और टोयोटा कपंनी के बीच जॉइंट वेंचर प्रोडक्ट के तौर पर पेश किया जायेगा। बता दे ये मारुति सुजुकी फ्रोंक्स का रिबैज्ड वर्जन होगा। इसे डिजाइन के मामले में टोयोटा यारिस के ग्लोबल मॉडल से भी इंस्पायर्ड होगा।