7 सेकेंड में पकड़ती है 100kmph की रफ्तार, धांसू है ये 8 सीटर SUV कार, जाने कीमत?

Best 8 Seater SUV Car Lexus LX, Toyota Innova Crysta, Mahindra Marazzo: बदलते दौर के साथ इन दिनों ऑटो इंडस्ट्री में फैमिली कार यानी 6 और 7 सीटर कार की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में अगर हम आपसे कहे कि एक धांसू 8 सीटर कार जो आपकी सभी डिमांड पर पूरी तरह से खरी उतरती है, वह पहले से इंडस्ट्री में मौजूद है तो खुशी से झूम उठेंगे। खास बात यह है कि इन कारों से आप फैमली टूर तो कर ही सकते हैं, बल्कि साथ ही आप इसका कमर्शियल यूज भी कर सकते हैं। इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में मौजूद यह ये 8 सीटर कार बेहद कम बजट के साथ बेहतरीन विकल्प के तौर पर मौजूद है।

महिंद्रा की मराजो (Mahindra Marazzo)

इस लिस्ट में सबसे पहली कार महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी की है। महिंद्रा कंपनी की धातु कार की कीमत 13 लाख रुपए से शुरू होती है। इस कार का नाम महिंद्रा मराजो है। खास बात यह है कि इसमें आपको 8-सीटर का ऑप्शन मिलता है, जो आपके फैमिली कार की डिमांड पर पूरी तरह से खरा उतरता है। इसके अलावा इस कार के फीचर्स के साथ-साथ इसका लुक भी काफी शानदार है।

whatsapp channel

google news

 

टोयोटा की इनोवा क्रिस्टा (Toyota Innova Crysta)

8-सीटर कार में बेहतरीन विकल्प के तौर पर मल्टीपल पर्पज के लिए मौजूद टोयोटा की इनोवा क्रिस्टा कार आपकी हर डिमांड पर खरी उतरती है। ये इंडिया की सबसे फेमस कारों में से एक है। इस कार को लांच हुए काफी समय हो गया है, लेकिन आज भी यह लोगों की फेवरेट लिस्ट में शुमार है। बता दें टोयोटा की इनोवा कार की सबसे बड़ी खास बात यह है कि आप इसे पर्सनल यूज़ के साथ-साथ कमर्शियल यूज़ में भी ले सकते हैं।

लेक्सिस एलएक्स (Lexus LX)

भले ही ये कार 8-सीटर कारों की लिस्ट की सबसे महंगी कार है, लेकिन इसकी परफॉर्मेंस भी सभी से जबरदस्त है। लेक्सिस एलएक्स (Lexus LX) लग्जरी SUV सिर्फ 7.7 सेकेंड्स में 0-100kmph की रफ्तार पकड़ पकड़ने में सक्षम बताी जा रही है। साथ ही इस SUV में 8-सीटर कार में आपकों 5663cc का इंजन भी मिलता है। बात इसकी कीमत की करें तो बता दे ये 2.63 करोड़ रुपये की है। यही वजह है कि ये एसयूवी सेगमेंट की सबसे शानदार कार है।

Share on