Best Selling SUV Car: कई दमदार कारों को पीछे छोड़ कॉम्पैक्ट SUV की हो रही धुआंधार बिक्री, जाने कीमत से फीचर तक सब कुछ

हाल फिलहाल में अगर आप भी नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आप इस नई कॉन्पैक्ट एसयूवी को चुन सकते हैं। खास बात यह है कि ऑटो सेक्टर में यह कॉन्पैक्ट एसयूवी कार दूसरी कई शानदार कारों को जबरदस्त कंपटीशन दे रही है। इतना ही नहीं भारत में बिकने वाली सभी कॉन्पैक्ट एसयूवी गाड़ियों में इस हुंडई क्रेटा एसयूवी कार (Hyundai Creta SUV Car) का नाम सबसे आगे चल रहा है। आइए बताते हैं कुछ बेहतरीन एसयूवी कारों के नाम (Best SUV Car In India) और उनकी कीमत (Best SUV Car Price) क्या है…

Hyundai Creta ने किया सबको पीछे

ऑटो सेक्टर में इस समय सबसे चर्चित गाड़ियों की लिस्ट में Hyundai Creta (ह्यूंदै क्रेटा) का नाम भी शामिल है। इतना ही नहीं हुंडई क्रेटा ने बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी के खिताब भी हासिल कर लिया है। इसके साथ ही ये एसयूवी क्रेटा कार Kia Seltos (किया सेल्टॉस), MG Astor (एमजी एस्टर) और Skoda Kushaq (स्कोडा कुशक) जैसी कई जबरदतस्त गाड़ियों को पीछे छोड़ बिक्री के मामले में टॉप पर पंहुच गई है।

सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट SUV कार कौन सी है

मालूम हो कि Hyundai Creta (ह्यूंदै क्रेटा) के बाद बीते अगस्त महीने में Kia Seltos (किया सेल्टॉस) सबसे ज्यादा बिकने वाली दूसरी कॉम्पैक्ट SUV कार के तौर पर लोगों के बीच छा गई है। अब तक इस कार को 8000 से ज्यादा लोगों ने खरीद चुके हैं। वहीं कॉम्पैक्ट SUV कारों की बिक्री के मामले में तीसरे नंबर पर Skoda Kushaq (स्कोडा कुशक), चौथे पर VW Taigun और पांचवे पर MG Astor कार का नाम शामिल है।

कॉम्पैक्ट SUV कारो की कीमत के साथ यहां देखें पूरी लिस्ट

  • Hyundai Creta – 12,625 यूनिट्स की बिकी, कीमत -10.44 लाख- 18-18 लाख
  • Kia Seltos – 8,541 यूनिट्स की बिकी, कीमत – 10.49 लाख -16.99 लाख
  • Skoda Kushaq -2,064 यूनिट्स की बिकी, कीमत -11.29 लाख – 18.79 लाख
  • VW Taigun -1,408 यूनिट्स की बिकी, कीमत – 11.39 लाख -18.59 लाख
  • MG Astor- 1,362 यूनिट्स की बिकी, कीमत – 10.21 लाख
  • Nissan Kicks – 84 यूनिट्स की बिकी, कीमत-9.49 लाख
  • Maruti Suzuki S-Cross – कीमत 8.95 लाख – 12.92 लाख

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।