आ गई सबसे सस्ती फैमिली सेडान कारें, इनमें से 2 नंबर वाली की कीमत तो सबसे कम है, देखें लिस्ट

Best Sedan Car In India, New Sedans in India: अगर आप कोई स्मॉल फैमली बेस्ट सेडान कार का ऑप्शन तलाश रहीं है तो आइये हम आपकों कुछ धमाकेदार सेडान कारों के बारे में बताते है, जो आपके छोटे से परिवार के साथ सफर करने के सपनों को भी पूरा करेंगी। बता दे इस लिस्ट में 3 बेस्ट सेडान कारें मौजूद है। आइये हम आपकों इस सेडान कारों के फीचर्स के साथ-साथ इनके माइलेज और कीमत सब के बारें में डिटेल में बताते हैं।

हुंडई ऑरा (Hyundai Aura)

इस लिस्ट में शामिल सबसे पहली कार हुंडई ऑरा है। बता दे ये कम बजट वाली कार तलाश रहे लोगों के लिए बेस्ट ऑप्शन है। बता दे इसकी कीमत 6.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। वहीं इसके हाई वेरियंट की कीमत 8.87 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)तक जाती है। बता दे कि इस हुंडई ऑरा कार में आपके पास सीएनजी विकल्प भी मौजूद है। बात इस कार के माइलेज की करे तो बता दे ये 20 से 22 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी के साथ 28 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देने में सक्षम है।

टाटा टिगोर (Tata Tigor)

ऐसे में बात इस लिस्ट में शामिल दूसरी कार की करें तो बता दे इस कार का नाम टाटा टिगोर है। ये टाटा टिगोर एक मिनी फैमली के लोगों के लिए बेस्ट सेडान कार ऑप्शन है। बता दे को सेफ्टी के मामले में 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है। बात इसकी कीमत की करे तो मालूम हो कि यह 6.20 लाख रुपये से शुरू लेकर 8.90 लाख रुपये एक्स शोरूम की कीमत पर मार्केट में मौजूद है। बता दे टाटा की टिगोर कार में आपकों 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ तीन सिलेंडर का ऑप्शन भी दिया गया है, जो काफी पावरफुल है। बात इसकी माइलेज की करें तो बता दे कि इसका पेट्रोल मोड़ 19 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी से 26 किलोमीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है।

मारुति डिजायर (Maruti Dzire)

इस लिस्ट की तीसरी कार मारुति डिजायर कार है, जो इस समय सेल के मामले में रिकॉर्ड तोड़ रही है। बता दे कि मारुति डिजायर कार की कीमत 6.44 लाख रुपये से शुरू होकर 9.31 लाख रुपये एक्स शोरूम तक सेट की गई है। बात इस कार के फीचर की करे तो मालूम हो कि ये कार 4 मॉडल LXi, VXi, ZXi and ZXi+ में मार्केट में मौजूद है। साथ ही बता दे कि इस कार के VXi और ZXi मॉडल में CNG किट का का ऑप्शन भी दिया गया है। साथ ही इसकी माइलेज भी काफी अच्छी है। बता दे इसका पेट्रोल वर्जन 22 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी ऑप्शन 31 किलोमीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है।

Kavita Tiwari