Bajaj Chetak vs TVS iQube में कौन है बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर, देखें माइलेज से लेकर फीचर्स तक का अंतर

Bajaj Chetak vs TVS iQube Difference: इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में इन दिनों इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है। ऐसे में सभी वाहन निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में लांच कर रही है। हाल-फिलहाल मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड सबसे ज्यादा है। ऐसे में आइए हम आपको मार्केट में धमाल मचा रहे दो इलेक्ट्रिक स्कूटर की तुलना कर बताते हैं, कि इनमें से कौन सा बेस्ट है…। इनकी डिटेल के बारे में जानने के बाद आप अपनी सुविधा के मुताबिक अपने बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर का चयन खुद कर सकेंगे। बता दे इस लिस्ट में Bajaj Chetak vs TVS iQube का नाम शामिल है।

Bajaj Chetak vs TVS iQube की कीमत में अंतर

इस दौरान सबसे पहले बात करते है बजाज चेतक स्कूटर की, जो इस समय भारतीय बाजार में सबसे अधिक सेल बताया जा रहा है। बता दे कंपनी जल्द ही इस ईवी स्कूटर की सेल करने वाली है। बता दे इसें कंपनी ने दो प्रीमियम वेरिएंट में पेश किया है। मालूम हो कि इसके बेस वेरिएंट की कीमत 1.22 लाख रुपये और टॉप मॉडल 1.52 लाख रुपये के करीब है।

वहीं बात TVS iQube 3 स्कूटर की करें, तो बता दे कि इनकी कीमतों में ज्यादा अंतर नहीं है।मालूम हो कि TVS iQube को भी 3 वेरिएंट्स में पेश किया गया है। इसके वेरियंट ST, S और STD है, जिनमें TVS iQube ST बेस वेरिएंट की कीमत भारतीय बाजार में 1.25 लाख रुपये है।

Bajaj Chetak vs TVS iQube के फीचर्स में अंतर

अब बात Bajaj Chetak vs TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की करें, तो बता दे की इन दोनों में कई आधुनिक फीचर्स ऑफर किये गए हैं। बता दे इन दोनों में कंपनी ने आपकों ब्लूटूथ से स्मार्टफोन से कनेक्ट कर कंट्रोल फीचर दिये है। इसके साथ ही बजाज चेतक में आपकों कीलेस फीचर भी दिया गया है, जिसके जरिये चाभी ना होने पर भी आप इसे आराम से स्टार्ट कर सकते है। इसके साथ ही दूसरी ओर TVS iQube में आपकों और भी कई दमदार फीचर्स दिये गए हैं। मालूम हो कि Bajaj Chetak में 4200W और TVS iQube में 4400W BLDC मोटर है।

Bajaj Chetak vs TVS iQube की रेंज

फीचर और कीमत के बाद अब बात दोनों की रेंज की करते हैं। बता दे बजाज चेतक के इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी सिर्फ 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। इसे एक बार चार्ज करने पर 90 -108 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। वहीं दूसरी ओर TVS iQube की रेंज 145 km के करीब है। बता दे ये 2 घंटे 50 मिनट में 80 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है।

Kavita Tiwari