75 हजार के इस स्कूटर को करोड़ों लोगों ने खरीदा, इसके आगे Hero-TVS सभी पड़े फीकें

भारत के हर मिडल क्लास फैमिली से लेकर हायर क्लास फैमिली तक के लुक दो पहिया वाहन के तौर पर बाइक और स्कूटर को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। ऐसे में मार्केट में मौजूद बजाज से लेकर हीरो स्प्लेंडर, बजाज पल्सर जैसी कई ऐसी जबरदस्त बाईके हैं, जो हर घर में देखी जा सकती है। वहीं बात मार्केट की करें तो क्या आप जानते हैं कि इन सभी पॉपुलर दोपहिया वाहनों में एक कंपनी ऐसी है, जो सभी को पीछे छोड़ती है, जिसका स्कूटर देश के करोड़ों घरों में मौजूद है। हम बात कर रहे हैं होंडा एक्टिवा की, जो इस समय हर वर्ग के लोगों की पहली पसंद बना हुआ है।

75 हजार में घर ले जायें होंडा का ये धांसू स्कूटर

हाल ही में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स ने ऐलान किया कि उन्होंने एक्टिवा स्कूटर्स की अब तक 3 करोड़ यूनिट सेल कर दी है। यह मुकाम उन्होंने करीबन 22 साल में हासिल किया है। होंडा एक्टिवा को भारतीय बाजार में साल 2001 में पेश किया गया था, लेकिन आज भी देश में भारी तादाद में लोग इस स्कूटर को खरीदना पसंद करते हैं। हर महीने बिक्री के मामले में यह स्कूटर हीरो स्प्लेंडर की तरह ही सबसे ज्यादा बिकने वाला दो पहिया वाहन है। बता दे इसकी कीमत महज 75,000 रुपए है।

साल 2015 में इस स्कूटर ने एक करोड़ यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार किया था, जबकि केवल 7 सालों में यानी साल 2003 में इसका यह आंकड़ा 2 करोंड़ ग्राहकों के साथ जुड़ गया। वहीं 22 साल के सफर में एक्टिवा में इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए लगभग देश के 3 करोड़ घरों में अपनी मौजूदगी खड़ी कर ली है। स्कूटर को इंडिया की पहली टेस्ट ट्यूब के साथ पेश किया गया था, जो कंपनी की पेटेंट पंचर प्रतिरोधक तकनीक है।

होंडा स्कूटर की खासियत

बता दे एक्टिवा के अपने इस सेगमेंट में कंपनी ने BS6 कंप्लायंट इंजन के साथ इसे पेश किया था। बता दे इस इंजन के साथ आने वाले ये इस कंपली का पहला स्कूटर है। ऐसे में एक्टिवा 125 बीएस6 को 2018-19 में 13% अधिक माइलेज के दावे के साथ पेश किया गया था। साथ ही बता दे कि इसमें आपकों ACG स्टार्टर मोटर और साइलेंट स्टार्ट फीचर भी मिल रहा है। इसके अलावा यह आइडलिंग स्टार्ट स्टॉप सिस्टम, इंजन इनहिबिटर के साथ-साथ साइड स्टैंड इंडिकेटर और पहली छह साल की एक्सटेंडेड वारंटी भी आपकों ऑफर करता है।

Smart Key के फीचर से लैस है होंडा का ये स्कूटर

बता दे कंपनी ने हाल ही में इस स्कूटर के अपडेट वर्जन में Smart Key के फीचर को भी जोड़ा है। ऐसे में इस स्मार्ट की के जरिए इसमें स्मार्ट फाइंड, स्मार्ट अनलॉक, स्मार्ट स्टार्ट और स्मार्ट सेफ जैसी जरुरी सुविधाएं भी आपको मिल जाती है। खास बात ये है कि इस फीचर के साथ आपके लिए अपना स्कूटर खो जाने के बाद ढूंढना आसान हो जाता है। हालांकि ध्यान रखे कि स्कूटर आपके दायरे के 2 मीटर के अंदर ही हो।

Kavita Tiwari