Savings account auto sweep: आज के दौर में हर मिडिल क्लास से लेकर हायर क्लास तक सभी के बैंक में अकाउंट है। ऐसे में ये बात भी सभी जानते हैं कि सेविंग अकाउंट पर ब्याज की दर एक बेहद कम होती है। हालांकि लोअर क्लास और मिडिल क्लास फैमिली के लोगों का बैंक में पैसा जमा करने का एकमात्र उद्देश्य पैसे बचाना होता है। उन्हें लगता है कि बैंक में पैसा जमा कर दिया तो धीरे-धीरे कर थोड़ी सेविंग हो जाएगी। हालांकि क्या आप जानते हैं कि आपके सेविंग अकाउंट में एक ऐसी फैसिलिटी होती है, जिसे एक्टिव कराने के बाद आपको सेविंग अकाउंट में भी बेस्ट ब्याज रिटर्न मिलता है। यह फैसिलिटी ऑटो स्वीप (savings account auto sweep) है, जिसकी मदद से आप सेविंग अकाउंट में जमा पैसों पर भी अच्छा रिटर्न पा सकते हैं।
क्या है ऑटो स्वीप फैसिलिटी? (savings account auto sweep)
ऑटो स्वीप फैसिलिटी के बारे में आज भी लोगों को जानकारी नहीं है। बता दे इसके जरिए आपका पैसा सेविंग अकाउंट में ही जाता है, लेकिन एक सीमित मात्रा में जैसे- ही रकम उससे ऊपर चली जाती है, तो उस अतिरिक्त राशि को एफडी में बदल दिया जाता है, जिसकी वजह से खाताधारक को उस पर अच्छा रिटर्न मिलना शुरू हो जाता है। इसके लिए आपको अलग से कोई मेहनत करने की आवश्यकता नहीं है। बता दे यह ऑटो स्वीप फैसिलिटी एक बार एक्टिव कराने के बाद खुद-ब-खुद उस सीमा के पार आपकी सेविंग में जमा राशी अपने आप एफडी में बदल जाती है। यही वजह है कि इसे ऑटो स्वीप फैसिलिटी कहा जाता है।
उदाहरण के तौर पर बता दें कि आप अपने ऑटो स्वीप फैसिलिटी के साथ एक सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं। अब आपको इसमें एक सीमा तय करनी होती है कि कितनी रकम आपको अपने सेविंग बैंक अकाउंट में रखनी है और कितने के बाद आपकी जमा राशि को ऑटो स्वीप के जरिए एफडी में बदल दिया जाए। जैसे कि ₹10000 रुपए की राशी को आप सीमीत राशी के तौर पर तय करते हैं, लेकिन आप अपने बैंक में ₹40000 आज जमा करा देते हैं। ऐसे में आपके ₹10000 की सीमा को पार करने के बाद बाकी के ₹30000 की राशि पर ऑटोमेटिक एफडी में बदल जायेगी। इस रकम पर आपको एफडी का ब्याज और ₹10000 की रकम पर आपको सेविंग अकाउंट का ब्याज मिलेगा।
ऑटो स्वीप में नहीं फंसता पैसा
बता दे अगर आपको यह लग रहा है कि एफडी में कन्वर्ट होने के बाद यहां पर आपका पैसा फंस जाएगा, तो ऐसा नहीं है। दरअसल ऑटोस्वीप के रास्ते एफडी में गई रकम को आप कभी भी निकाल सकते हैं। जब आपको पैसों की जरूरत होगी तो यह सेविंग अकाउंट में आ जाएगी और आप आराम से उन पैसों का इस्तेमाल कर सकते हैं। बता दें कि ऑटो स्वीप के रास्ते एफडी पर मिलने वाला रिटर्न हर अकाउंट के लिए अलग-अलग रखा गया है।
ये भी पढ़ें- पर्सनल या फिर गोल्ड, कौन सा लोन आपके ले लिए है बेस्ट? जानिए दोनों की पूरी डिटेल