हर महीने 5000 रुपये पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में करें जमा, एकमुश्त इतने दिन मिलेंगे 8 लाख से ज्यादा

अगर आप इन्वेस्टमेंट के लिए कोई ऐसा ऑप्शन तलाश रहे हैं, जिसमें आपको बेस्ट रिटर्न मिल सके और साथ ही आपका पैसा भी सुरक्षित रहे तो आप पोस्ट ऑफिस की इस सेविंग स्कीम में अपना पैसा जमा कर सकते हैं। क्योंकि इसमें न सिर्फ आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा, बल्कि साथ ही इस पर आपको जबरदस्त ब्याज दर से रिटर्न भी मिलेगा। बता दे पोस्ट ऑफिस की ओर से कई जबरदस्त स्कीम चलाई जाती है, जिनमें यह सबसे पॉपुलर है। इसका नाम रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम (Post Office Recurring Deposit Saving Scheme) है, जो सुरक्षा की गारंटी के साथ-साथ आपको शानदार रिटर्न भी देता है।

बढ़ी ब्याज दरों के साथ मिलेगा और भी फायदा

केंद्र सरकार ने हाल ही में पोस्ट ऑफिस की इस सेविंग स्कीम रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम पर ब्याज दर को भी बढ़ा दिया है। सरकार अब इस पर आपको 6.02 फीसदी के बजाय 6.5 फ़ीसदी की दर से ब्याज देगी। यानी अब पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम आपके लिए और भी ज्यादा बेहतरीन हो गई है। इसके इंटरेस्ट रेट में 30 पॉइंट का इजाफा हुआ है। अब आपको इस स्कीम में निवेश करने पर और भी ज्यादा फायदा मिलेगा।

₹100 से कर सकते हैं निवेश

बता दे केंद्र सरकार अपनी इस सेविंग स्कीम की ब्याज दरों को तिमाही आधार पर संशोधित कर रही है। पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में आपको 1 साल, 2 साल या उससे अधिक अवधि में निवेश करने का मौका मिल रहा है। इस स्कीम में 18 साल की उम्र से लेकर उससे ऊपर तक कोई भी निवेश कर सकता है। बता दे इस स्कीम में खाता खोलकर आप ₹100 से इन्वेस्ट करना शुरू कर सकते हैं। वहीं अगर आप इसमें 10 साल के लिए निवेश करते हैं, तो आपका जमा किया हुआ पैसा लगभग डबल हो जाएगा।

Also Read:  लगवाये Wifi, फ्री में मिलेगा 32 इंच का Smart TV और होम प्रोजेक्टर, मंथली प्लान भी है बेहद सस्ता

इस सरकारी स्कीम में निवेश करना आपके लिए सिर्फ सुरक्षित ही नहीं है, बल्कि साथ ही इस पर आपको बेहतरीन ब्याज भी मिलता है। 10 महीने तक अगर आप हर महीने इसमें तय रकम निवेश करते हैं, तो आपको मोटा फंड इकट्ठा होकर मिलेगा। हालांकि पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम के साथ अन्य बचत योजनाओं की ब्याज दरों में हर 3 महीने में संशोधन किया जाएगा। साथ में यह दर बढ़ भी सकती है, लेकिन अगर मौजूदा ब्याज दर स्थिर रहती है तो इस हिसाब से हर महीने ₹5000 डिपॉजिट करने पर 10 साल बाद आपको 8, लाख रुपए मिलेंगे।

whatsapp channel

google news

 

बता दे पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में खाता खोलने के 3 साल बाद अगर आप इसे बंद करते हैं। तो आप इसमें निवेश शुरू करने के 1 साल बाद इसमें 50 फीसदी तक लोन भी लिया जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर कोई व्यक्ति इस स्कीम में अकाउंट ओपन करने के 12 महीने तक किस्ते जमा करता है, तो इसके आधार पर बैंक से उसे लोन मिल जाता है। इस स्कीम में वह अपनी कुल जमा राशि से आधी रकम लोन पर ले सकते हैं।

Share on