Mini Electric Car: सिर्फ 1 घंटे में चार्ज हो जाती है ये कार, 180KM की माइलेज देने में है सक्षम, जाने कीमत

CT 2 Electric Car Aka Mini Electric Car: जब भी हम कार से कहीं आते जाते हैं तो ट्रैफिक जाम की समस्या कार के लिए सबसे बड़ी परेशानी की वजह बनती है। ऐसे में लोग यह सोचते हैं कि काश वह इतनी बड़ी गाड़ी में सवार ना होते तो ट्रैफिक से बच कर निकल जाते। तो कई बार जगह थोड़ी होने की वजह से कार पार्किंग में भी बड़ी गाड़ियों को खड़े करने में परेशानी आती है। ऐसे में अगर आप भी छोटी इलेक्ट्रिक गाड़ी की तलाश कर रहे हैं, तो बता दे कि इजराइल की एक इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप कंपनी सिटी ट्रांसफार्मर ने मिनी इलेक्ट्रिक कार CT 2 को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है।

इस कार को लेकर कंपनी का दावा है कि यह न सिर्फ आपको शहर के ट्रैफिक जाम से बचाएगी, बल्कि साथ ही आप बड़ी आसानी से थोड़ी जगह में भी इस कार को पार्क भी कर सकते हैं।

CT 2 Electric Car

सिर्फ 1 मीटर चौड़ी होगी यह इलेक्ट्रिक कार

बात इस कार के लुक और इसकी डायमेंशन की करें तो बता दें कि यह CT 2 कार सिर्फ 1 मीटर चौड़ी होगी। इसकी तुलना में टाटा टियागो ईवीवी की चौड़ाई 1.66 मीटर है। सिटी ट्रांसफार्मर की सिटी 2 इतनी ज्यादा पतली कार है कि यह पतली गलियों में भी आराम से चलाई जा सकती है। इस कार को लेकर कंपनी का दावा है कि यह एक साधारण गाड़ी की जगह में एक साथ 4 CT 2 कारों को पार्क किया जा सकता है।

CT 2 Electric Car

CT 2 में कितने लोग एक साथ कर सकते हैं सफर

बात इसके अंदर मिलने वाले स्पेस की करें तो बता दें कि CT 2 कोई फैमली कार नहीं है, बल्कि इसमें सिर्फ एक ड्राइवर और एक पैसेंजर ही बैठकर सफर कर सकते हैं। इस कार को खासतौर पर ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए बनाया गया है। अगर आप इस कार में सफर करते हैं तो आपको ट्रैफिक की चिंता करने की जरूरत नहीं है। वही बात इस कार के वजन की करें तो बता दें कि यह कार 450 किलोग्राम की है, जो कि दुनिया भर में कुछ हाई एंड ईवी के बैटरी वजन से भी कम है।

CT 2 Electric Car

1 घंटे में हो जाती है चार्ज

यह कंपैक्ट CT 2 इलेक्ट्रिक कार हल्की होने के साथ-साथ फुल चार्ज होने के बाद आपको 180 किलोमीटर तक का सफर कराने में सक्षम है। परफॉर्मेंस मोड़ पर यह है 90 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड पर सड़कों पर दौड़ सकती है। सिटी ट्रांसफार्मर साल 2024 के आखिर तक पश्चिमी यूरोप में मार्केट में आ सकती है। कंपनी का कहना है कि वह पहले इसे यूरोपीय मार्केट में उतारेगी। बात इसकी कीमत की करें तो बता दें कि इसकी कीमत $16000 यानी करीब 13 लाख रुपए से शुरू हो सकती है।

Kavita Tiwari