3.99 लाख रुपए मे मिलेगी नई कार, ये है देश की सबसे सस्ती कार, देती है 35Kmpl तक माइलेज

हाल फिलहाल अगर आपका कार लेने का मन है, लेकिन आपका बजट बहुत कम है और इसी बजट में आप कम कीमत के साथ बेहतर माइलेज और लो मेंटेनेंस वाली एंट्री लेवल हैचबैक कार का ऑप्शन तलाश रहे है, तो आइए हम आपको कुछ ऐसी फैमिली कार के बारे में बताते हैं, जो देश की सबसे सस्ती एंट्री लेवल हैचबैक कारों में से एक है। बता दे इस लिस्ट में मारुति अल्टो k10 (Maruti Alto k10) से लेकर रेनॉल्ट क्विड (Renault Kwid) कार तक का नाम शामिल है।

मारुति एस प्रेसो (Maruti S Presso Car Details)

इस लिस्ट में शामिल सबसे पहली कार मारुति की एस प्रेसो है। यह कार कुल चार वेरिएंट में मार्केट में उतारी गई है। बता दे यह कार पेट्रोल इंजन के साथ ही कंपनी फिटेड सीएनजी किट के ऑप्शन में भी मिलती है और यह कार कुल 6 रंगों के ऑप्शन के साथ बिक्री के लिए मार्केट में उपलब्ध है। ऐसे में अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं, तो बता दें कि इस कार में आपको 1 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 68PS की पावर और 90Nm का ट्रक जनरेट करने में सक्षम है।

बात इस कार के फीचर्स की करें तो बता दें इसमें 7 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और साथ में डिजिटाइज इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट में पावर विंडो और की-लेस एंट्री जैसे कई दमदार और अपडेटेड फीचर दिए गए हैं। वह इसकी कीमत 4.26 लाख से 6.12 लाख रुपए के बीच है। आप इस कार को अपने कलर चॉइस में खरीद सकते हैं। बता दे इस कार का पैट्रोल वैरीअंट 24.12kmpl और सीएनजी वेरिएंट 32.73 kmpg का माइलेज देता है।

मारुति अल्टो k10 (Maruti Alto K10 Car Details)

वहीं इसमें शामिल दूसरी कार देश की सबसे सस्ती हैचबैक कार है। इसका नाम मारुति अल्टो k10 है। इस कार में कंपनी ने 1 लीटर की क्षमता का k10 सी ड्यूल जेट इंजन, वीवीटी इंजन आपको दिया है। इसके अलावा बात इस कार के फीचर की करें तो बता दे कि इसमें आपको की-लेस एंट्री के साथ-साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर स्टीयरिंग, माउंटेन कंट्रोल मैन्युअल, एडजेस्टेबल आउटसाइड रियर व्यू मिरर जैसे कई दमदार फीचर मिलते हैं।

whatsapp channel

google news

 

इतना ही नहीं सेफ्टी के मामले में भी यह कार इस बजट की दूसरी कारों के मुकाबले ज्यादा बेहतर है। इस कार में आपको डुअल एयर बैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन के साथ-साथ एंट्री लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर जैसे दमदार फीचर भी दिए गए हैं। बात इसकी कीमत की करें तो बता दें कि यह कार 3.99 लाख से 5.96 लाख रुपए के बजट में मार्केट में उपलब्ध है। इसका पेट्रोल मॉडल 22.5Kmpl और सीएनजी वेरिएंट 10.85Kmpg का माइलेज देने में सक्षम है।

रेनॉल्ट क्विड (Renault Kwid Car Details)

वहीं इस लिस्ट में शामिल तीसरी कार रोनाल्डो क्विड है, जो दो पेट्रोल इंजन के ऑप्शन के साथ मार्केट में उपलब्ध है। इसका पहला इंजन 0.8 लीटर पेट्रोल का है, जो 54 पीएस की पावर देने में सक्षम है। वही इसका दूसरा इंजन 1 लीटर का है, जो 68 पीएस की पावर जनरेट करने में सक्षम बताया जा रहा है। इस कार में आपको एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ-साथ 8 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है साथ ही इसमें एडजेस्टेबल ड्राइविंग सीट और 14 इंच के ब्लैक व्हील भी ऑफर किए गए हैं। इसकी कीमत की करें तो बता दे कि यह कार 4.70 लाख रुपए से 6.33 लाख रुपए के बीच मार्केट में उपलब्ध है। यह कार 21 से 22 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है।

Share on