Best Mileage Car: ये है देश की बेस्ट माइलेज कार! 5 लाख के बजट में दे रही जबरदस्त फीचर

Best mileage car under 5 lakh: अगर हाल फिलहाल में आप कार खरीदने का मन बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी साबित हो सकती है। दरअसल हम गाड़ी खरीदने के दौरान सबसे ज्यादा ध्यान उसके फीचर और माइलेज पर देते हैं। ऐसे में अगर हम आपसे कहे कि आपको बेस्ट माइलेज कार 5 लाख के बजट के अंदर मिल सकती है, तो शायद आपको यकीन नहीं होगा लेकिन हम जो कह रहे हैं वह सच है। यह माइलेज आपको मारुति सुजुकी अल्टो से लेकर मारुति सुजुकी S-Presso तक में मिल रही है। दिसंबर में कार खरीदने पर ग्राहकों को बेस्ट डिस्काउंट ऑफर भी मिल रहा है, तो ऐसे में यह कार खरीदने का सबसे अच्छा मौका है।

रोनाल्डो क्विड

5 लाख में मिल रही है 5 बेस्ट माइलेज कारें

आप हमारे इस चार्ट में से इन 5 कारों में से कोई भी एक चुन सकते हैं। यह आपको 3 से 5 लाख के बजट में मिल जाएंगी। इस लिस्ट में मारुति सुजुकी अल्टो, डैटसन रेडी गो, मारुति सुजुकी अल्टो k10, मारुति एक्सप्रेसो सीएनजी और रेनॉल्ट क्विड शामिल है। इन कारों की कीमत के साथ-साथ हमने आपको इनकी माइलेज डिटेल के बारे में भी बताया है। ऐसे में आप इस लिस्ट को देखकर अपनी पसंद के हिसाब से अपनी नई कार का चयन कर सकते हैं।

  • मारुति सुजुकी अल्टो- इस लिस्ट में सबसे पहली कार मारुति सुजुकी ऑल्टो है, जो 3.39 लाख से 5.03 लाख रुपए के बजट में मिल रही है। यह कार आपको 22.05 केएमपीएल तक का माइलेज देने में सक्षम है।
  • सुजुकी अल्टो k10- इस लिस्ट में दूसरी कार सुजुकी अल्टो k10 है, जिसे आप 3.99 लाख से 5.83 लाख रुपए के बजट में खरीद सकते हैं। मारुति सुजुकी अल्टो k10 कार आपको 25Kmpl की माइलेज देती है।
  • डस्टन रेडी गो- अगली जिस काj की बात हम कर रहे हैं, यह कार आपको 3.97 लाख रुपए से लेकर 4.95 लाख रुपए के बजट में मिल जाएगी। यह कार आपको 22Kmpl की माइलेज देने में सक्षम है।
  • मारुति सुजुकी एक्स प्रो- मारुति सुजुकी एक्सप्रो कार आपको 4.25 लाख रुपए से लेकर 6.10 लाख रुपए तक के बजट में मिलती है। यह कार आपको 32Kmpl की माइलेज देने में सक्षम है।
  • रोनाल्डो क्विड- 4.64 लाख से 5.99 रुपए के बजट में आपको क्विड कार मार्केट में मिल जाएगी। यह कार आपको 2Kmpl का माइलेज देने में सक्षम है।

ऐसे में इन सभी कारों में से कोई भी अपनी पसंद की कार खरीद कर अपने घर ले जा सकते हैं और अपने सफर को आसान बना सकते हैं।

whatsapp channel

google news

 
Share on