Citroen C3 Price Hike: सिट्रोन कंपनी ने हाल ही में अपनी बेहतरीन हैचबैक कार Citroen C3 की कीमतों में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। बता दे कंपनी इसकी बड़ी हुई कीमतों को एक जुलाई से लागू करने की प्लानिंग कर रही है। इस कड़ी में अभी आपके पास Citroen C3 कार को कम कीमत पर खरीदने का मौका है। वरना 1 जुलाई के बाद आपको यह कार महंगे दाम पर मिलेगी। ऐसे में आइए हम आपको इस कार की बढ़ने वाली कीमत से लेकर इसके जबरदस्त फीचर और माइलेज सब के बारे में डिटेल में बताते हैं।
कंपनी क्यों बढ़ा रही है कार की कीमत?
सिट्रोन कंपनी ने अपने कार की कीमत को बढ़ाने का फैसला कर लिया है। हालांकि कीमत क्यों बढ़ाई जा रही है इसके कारण अब तक सामने नहीं आए हैं, लेकिन माना जा रहा है कि कच्चे माल की लगातार बढ़ती कीमत और सप्लाई चैन की प्रॉब्लम के चलते सिट्रोन कंपनी ने यह फैसला किया है। Citroen कंपनी की तरफ से एक कार की कीमत में बढ़ोतरी की एक वजह इसकी बढ़ती डिमांड को भी बताया जा रहा है। बता दे सिट्रोन कंपनी की ये धमाकेदार कार मार्केट में टाटा पंच जैसी कारों को जबरदस्त टक्कर देती है।
कितनी बढ़ने वाली है Citroen C3 कार की कीमत
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इसकी कीमत में 17,500 रुपए की बढ़ोतरी करने की प्लानिंग कर रही है। गौरतलब है कि इस साल यह तीसरी बार है जब कंपनी ने अपनी कार की कीमत में बढ़ोतरी की है। इससे पहले कंपनी ने जनवरी और फिर मार्च में कार की कीमत बढ़ा दी थी। हालांकि पहले दो बार कीमत बढ़ने के बाद भी कार की सेल पर कुछ खास फर्क नहीं पड़ा था। बढ़ती कीमतों के बाद भी मार्केट में इसकी डिमांड लगातार बढ़ती रही थी।
क्या है Citroen C3 कार की कीमत?
बात Citroen C3 कार की कीमत की करें तो बता दें कि मौजूदा समय में यह कार 6.16 लाख रुपए से लेकर 8.92 लाख रुपए एक्स शोरूम के रेट में मार्केट में उपलब्ध है। हालांकि 1 जुलाई के बाद कार को बुक कराने के लिए इसके सभी वेरिएंट पर आपको 17,500 रुपए ज्यादा देने होंगे। इस दौरान कंपनी आपको कुछ ऑफर भी दे रही है, लेकिन फिलहाल यह ऑफर क्या होंगे और किस बजट के होंगे… कंपनी की ओर से इसे लेकर अब तक कोई खुलासा नहीं किया है।
कैसी है Citroen C3 हैचबैक कार?
सिट्रोन कंपनी की हैचबैक कार Citroen C3 काफी जबरदस्त है। फीचर के मामले में यह अपने बजट की सबसे बेस्ट कार कहीं जा सकती है। इस कार में आपको 10.25 इंच का टचस्क्री इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो के साथ-साथ एप्पल कार प्ले, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सिएट्रॉन एप के जरिए 35 कनेक्टेड फीचर्स और कई तरह के कस्टमाइजेशन भी ऑफर किये गए। साथ ही कार में आपका काफी अच्छा बूट स्पेस भी दिया गया है।
बता दे Citroen C3 में आपकी सेफ्टी का खास ख्याल रखते हुए काफी धांसू फीचर्स दिये गए हैं। दरअसल कंपनी आपकों कार में डुअल एयबैग के साथ एबीएस, ईबीडी, स्पीड सेंसिटिव ऑटो डोर लॉक, रियर पार्किंग सेंसर, रियर कैमरा, कोलेप्सेबल स्टीयरिंग, इंजन इंमोबिलाइजर और स्पीड अलर्ट जैसे धमाकेदार फीचर्स भी दे रही है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024