8% से ज्‍यादा ब्‍याज देनेे जा रहा ये बैंक, स्‍पेशल FD करान के साथ धड़ाधड़ दोगुना होगा पैसा!

Unity Bank : अगर आप भी अपने आने वाले भविष्य को सुरक्षित करने के लिए आज ही अपने बैंक में पड़े पैसों की एफडी कराने के बारे में सोच रहे हैं, तो आइए आपको एक ऐसे बैंक (Bank Best FD Scheme) के बारे में बताएं जिसमें आपको एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज मिल रहा है। दरअसल बैंक यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड ने शगुन 501 (Shagun 501) नाम की एक स्पेशल एफडी स्कीम लॉन्च की है, जिसमें बैंक सबसे जबरदस्त ब्याज दर दे रहा है।

क्या है शगुन 501 स्कीम (What is Shagun 501 Scheme)

यूनिटी बैंक की तरफ से शुरू की जा रही शगुन 501 स्कीम को दशहरा और दिवाली को ध्यान में रखते हुए शुरू किया गया है। यह एक ऐसी एफडी स्कीम है, जिसमें 501 दिन तक एफडी रखने पर ग्राहक को 7.90 प्रतिशत का आकर्षक ब्याज मिलता है। वहीं अगर सीनियर सिटीजन यह एफडी कर आते हैं ,तो उन्हें यह ब्याज दर 8.40 प्रतिशत के सालाना आकर्षक ब्याज के साथ मिलती है। बैंक की तरफ से यह ऑफर 31 अक्टूबर तक जमा कराए जाने वाली राशि पर दिया गया है।

5 90% बढ़कर हुआ रेपो रेट

बता दे कि मई से अब तक भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 4 बार में 1.90% रेपो रेट बढ़ा दिया है। मई में रेपो रेट 4% था जो अब बढ़कर 5 दशमलव 90% हो गया है रेपो रेट में इजाफे के बाद बैंकों की ओर से आकर्षक ब्याज दर भी ऑफर किए जा रहे हैं दर्शन रेपो रेट बढ़ाने के पीछे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का एकमात्र मकसद महंगाई को नियंत्रित करना है।

बढ़ गई है ब्याज दरें

रेपो रेट में इजाफा होने के साथ ब्याज दर भी महंगी हो गई है। इसके साथ ही निवेशकों के लिए इसमें सबसे खास बात यह है कि जमा पर उन्हें ब्याज दर बढ़े हुए रेट के साथ मिल रही है। त्यौहार सीजन का जश्न मनाने के लिए यूनिटी बैंक द्वारा आकर्षक ब्याज दरों के साथ स्पेशल एफडी शगुन 501 स्कीम की शुरुआत की गई है।

Kavita Tiwari