लांच हुआ 55 हजार का ये धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर, फोन से होता है अनलॉक, लाइसेंस की नहीं है जरूरत

Best Electric Scooter: देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की मांग तेजी से बढ़ रही है। जिससे स्पष्ट होता है कि अब लोग इस तकनीक पर विश्वास जताने लगे हैं। हालांकि मार्केट में अब भी अच्छे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लिए 1 से 1.5 लाख रुपए तक उपलब्ध हैं। ऐसे में आपको एक शानदार और किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं। खासियत है कि यह भारत में ही बना है, जिसे बजाज ऑटो की सहायक कंपनी चेतक टेक्नोलॉजी ने बनाया है।

बता दें कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर Yulu Wynn है, जिसकी प्राइस 55,555 रुपये है। कंपनी ग्राहकों को 1 साल की वारंटी भी ऑफर कर रही है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर वन सीटर है और इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाने के लिए लाइसेंस की कोई जरूरत नहीं है। इसे यूज करने के लिए चाबी की भी आवश्यकता नहीं है। Yulu App के माध्यम से आपका मोबाइल चाबी बन जाता है। इस स्कूटर में लोकेशन ट्रैकिंग जैसा फीचर है। मैक्सिमम 5 लोग इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की लोकेशन को देख सकते हैं।

Yulu Wynn
ये भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी बदलवाने मे छूट जाएगें पसीने, बैटरी के बजट मे आ जाएगा नया बाइक

बताते चलें कि Wynn इलेक्ट्रिक स्कूटर की सीट की ऊंचाई 740 मिमी है और इसका व्हीलबेस सिर्फ 1,200 मिमी है, और लोड क्षमता 100 किलोग्राम है। फुल चार्ज होने पर इसका रेंज 68 किलोमीटर है। स्कूटर की टॉप रफ्तार 25 किमी प्रति घंटे तक है।  इस स्कूटर को कई एक्सेसरीज के साथ पर्चेज कर सकते हैं, जैसे रियर कैरियर, रियर व्यू मिरर सेट, एक हेलमेट, एक सेंटर स्टैंड और मोबाइल होल्डर। यह दो कलर विकल्प रेड और सफेद में एवलेबल है।

 ये भी पढ़ें- KTM के छक्के छुड़ाने आ रही Bajaj-Triumph की ‘टाइगर 400’ बाइक, लॉन्च के बाद हुई बाइक की 10,000 बुकिंग
Share on