Hero Electric Scooter Price And Lone Payment Details: अगर आप भी हीरो के इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरूदने का मन बना रहे है, तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल हीरों के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेट्रोल के खर्च से मुक्ति का सबसे बेहतरीन विकल्प कहा जा रहा है। यहीं वजह है कि ये हीरो इलेक्ट्रिक के टॉप सेलिंग मॉडल है। बता दे इस लिस्ट में एनवाईएक्स (Hero Electric NYX) और ऑप्टिमा (Hero Electric Optima) स्कूटर का नाम शामिल है। खास बात ये है कि इन्हें फाइनैंस कराना भी बेहद आसान है। आप सिर्फ 10,000 रुपये की डाउनपेमेंट कर हीरो के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर घर ले जा सकते हैं। ऐसे में आइये हम आपकों इसके लोन से लेकर किस्त तक के बारें में डिटेल में बताते है।
Hero Electric Scooter के फीचर्स कैसे है?
हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर लुक से लेकर फीचर तक के मामले में जबरदस्त है। बात इसकी कीमत और खासियत की करें तो बता दे कि हीरो इलेक्ट्रिक एनवाईएक्स की कीमत 73,590 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) से शुरु होती है। मालूम हो कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर रेज के मामले में भी टॉप क्लास है। इसकी दमदार बैटरी रेंज 100 km की है और इसकी टॉप स्पीड 42 kmph तक है।
ये भी पढ़ें–रुकिये! बाइक खरीदने जा रहे है तो देखें ये 4 बेस्ट बाइक, कीमत कम और माइलेज ज्यादा का है कोम्बों
वहीं बात इसके दूसरे ऑप्शन हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा की करें तो बता दे कि इसकी कीमत 67,190 रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है। इसकी बैटरी रेंज 140 km तक की और टॉप स्पीड 45 kmph की देने में सक्षम है।
Hero Electric Scooter की किस्त और लोन स्कीम
वहीं बात हीरो इलेक्ट्रिक के टॉप सेलिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक एनवाईएक्स ई5 (Hero Electric NYX E5) की कीमत की करें तो बता दे कि ये 73,590 रुपये ( एक्स शोरूम प्राइस) और ऑन-रोड प्राइस 78176 रुपये है। ऐसे में अगर आपका बजट इस आंकड़ो पर फिट नहीं बैठता तो आप सिर्फ 10 हजार रुपये डाउनपेमेंट कर इसे फाइनैंस करा सकते हैं। वहूं दूसरी ओर आपको 68,176 रुपये लोन भी मिल जायेगा।
ये भी पढ़ें-आ रही है सस्ती Tata Nano EV, नोट कर ले इसकी बुकिंग से लेकर लॉन्च की तारीख; जाने कीमत
इस बजट के साथ इसकी लोन की अवधि 3 साल तक की और उस पर आपकों 8 पर्सेंट की ब्याज दर देनी होगी। इसी के साथ अगले 36 महीने तक करीब 2200 रुपये मासिक किस्त के रूप में आपकों चुकाने होंगे। मालूम हो कि इस स्कूटर को ऊपरी शर्तों के मुताबिक फाइनैंस कराने पर करीब 10 हजार रुपये ब्याज लग जाएंगे।
Hero Electric ऑप्टिमा लोन EMI डिटेल्स
इसके साथ ही हीरो इलेक्ट्रिक कंपनी के धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर ऑप्टिमा सीएक्स डुअल बैटरी (Hero Electric Optima CX Dual Battery) वेरिएंट, जिसकी कीमत 85,190 रुपये एक्स शोरुम ऑ-रोड प्राइस 89038 रुपये बताई जा रही है, उसके भी EMI कम डाउनपेमेंट के साथ ले सकते हैं। बता दे आप सिर्फ 10 हजार रुपये देकर इस स्कूटर को फाइनैंस कराते हैं। इसके साथ ही बाकी के 79,038 रुपये का आपकों लोन लेना होगा। बता दे इस लोन की सीमा 3 साल की होगी और ब्याज दर 9 पर्सेंट लगेगा। इस दौरान आपकों हर महीने 2,513 रुपये मासिक किस्त चुकानी होगी।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024