आ रही है सस्ती Tata Nano EV, नोट कर ले इसकी बुकिंग से लेकर लॉन्च की तारीख; जाने कीमत

Tata Nano EV Price And Feature: दुनिया भर के तमाम हिस्सों में इन दिनों इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है। भारत भी इससे अछूता नहीं है। हालांकि इनकी आसमान छूती कीमतों लोगों को काफी परेशान कर रही है, जिसके कारण वह मार्केट में आने वाली सस्ती इलेक्ट्रिक कारों की तालाश कर रहे हैं। अगर आप भी ऐसी कार की तालाश कर रहे हैं, तो बता दे कि टाटा कंपनी जल्दी ही एक सस्ती इलेक्ट्रिक कार आपके लिए लेकर आ रही है।

Tata Nano EV

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले कुछ समय में इंडियन मार्केट में कई सस्ती इलेक्ट्रिक कारें आनेे वाली है। ऐसे में एमजी ऐयर के साथ ही आने वाले समय में टाटा नैनो के इलेक्ट्रिक अवतार से भी जल्द ही पर्दा उठ सकता है। इसके साथ ही बता दे कि रतन टाटा के पास अभी नैनो का इलेक्ट्रिक वर्जन है, जिसे इलेक्ट्रा ईवी ने खास तौर पर तैयार किया है। टाटा कंपनी की ये नैनो आने वाले समय में जयेम नियो के नाम से सड़कों पर दौड़ती नजर आयेगी। सूत्रों की माने तो इसे बेहद कम कीमत पर लॉन्च किया जायेगा।

ये भी पढ़ें- ये भारत के इंजीनियर है! Tata Nano को बना दिया Solar Car, 100 Km का खर्च 35रु., देखें खासियत

whatsapp channel

google news

 

Tata Nano EV

कब लॉन्च होगी टाटा नैनो इलेक्ट्रिक?

बात टाटा नैनों के इलेक्ट्रिक वर्जन के लॉन्च की करें तो बता दे यह अगले साल तक सड़कों पर दौड़ती दिखाई दे सकती है । बता दे साल 2018 में कोयंबटूर बेस्ड कंपनी जयेम (Jayem) ने अपने बैज के साथ नैनो के इलेक्ट्रिक वेरिएंट जयेम नियो इलेक्ट्रिक (Jayem Neo) को मार्केट में लाने की प्लानिंग की है। कंपनी इसकी 400 यूनिट को कैब एग्रिगेटर ओला को देने का फैसला कर चुकी है। रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले कुछ ही समय बाद आम लोग भी इसे खरीद सकेंगे। कंपनी की ओर से इसके बारे में आधिकारिक घोषणा निकट भविष्य में हो सकती है।

क्या होगी टाटा नैनो ईवी की कीमत?

जानकारी के मुताबिक टाटा नैनो ईवी को आने वाले समय में जयेम नियो को 5 लाख की कीमत पर मार्केट में उतारा जा सकता है। बता दे टाटा नैनो ईवी कार में आपकों 72V का बैटरी पैक दिया गया है। ऐसे में ये फुल चार्ज होने पर आपकों 200 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है।

ये भी पढ़ें- Tata Nano से भी छोटी है इलेक्ट्रिक कार Wuling Air EV, सिंगल चार्ज में चलती है 300KM, जाने कीमत

Tata Nano EV

क्या है टाटा नैनो इलेक्ट्रिक की खासियत?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टाटा नैनो इलेक्ट्रिक में आपकों कई जबरदस्त फीचर भी मिलेंगे। इसमें आपकों इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग, फ्रंट पावर विंडो, एसी, ब्लूटूथ, रिमोट लॉकिंग सिस्टम और मल्टी-इन्फोर्मेशन डिस्प्ले समेत और भी कई खास सुविधाएं मिल रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे टाटा मोटर्स ने जयेम का अधिग्रहण कर नैनो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट के तहत लाने की प्लानिंग की है।

Share on