आधी कीमत पर नेक्सॉन ईवी से डेढ़ गुना रेंज देने आ रही है ये इलेक्ट्रिक कार, जाने कीमत से लेकर फीचर तक

दुनिया भर के तमाम देशों में इन दिनों इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है। ऐसे में तमाम वाहन निर्माता कंपनियां ऑटो इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक कारों को लांच कर ग्राहकों को लुभाने में लगी हुई है। इस कड़ी में भारत की लीडर देसी कंपनी टाटा ने भी अपने सभी एंट्री-लेवल कारों के इलेक्ट्रिक वर्जन को उतार इलेक्ट्रिक सेगमेंट में धमाल मचा दिया है। इसमें एसयूवी टाटा नेक्सों टीवी और हैचबैक टियागो ईवी जैसी प्रमुख कारे भी शामिल है। वहीं दूसरी ओर देसी कार कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी पिछले दिनों इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपनी एसयूवी XUV400 को लॉन्च कर अपनी पकड़ बनाना शुरू कर दिया है।

खास बात यह है कि यह दोनों कारे अपने-अपने सेगमेंट में काफी बेहतरीन है। वही जिस बजट में टाटा और महिंद्रा कंपनी ने इन इलेक्ट्रिक कार को पेश किया है, उस बजट में दुनिया की कई कार निर्माता कंपनियों ने इससे भी बेहतरीन कारों को लॉन्च किया है। वहीं अब जल्दी एक कारें भारत में भी नजर आने वाली है।

टाटा नेक्सॉन ईवी का बजट बिगाड़ने आ रही BYD की इलेक्ट्रिक कार

बता दे हम जिस इलेक्ट्रिक कार की बात कर रहे हैं, वह मात्र 9 लाख रुपए के बजट में आपको सिंगल चार्ज में 405 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। वहीं दूसरी ओर भारतीय कार बाजार में इस समय सबसे अधिक बिकने वाली दो ही इलेक्ट्रिक कारें मौजूद है और दोनों टाटा कंपनी की है। इनमें से पहले का नाम टाटा नेक्सोॉन ईवी और दूसरी का नाम टियागो ईवी है। निक्सॉन की बात करें तो बता दें कि यह 14.49 लाख रुपए के बजट में उपलब्ध है, जो कि सिंगल चार्ज में 312 किलोमीटर की रेंज देती है। इसमें आपको 30.2Kwh की बैटरी दी गई है। वहीं दूसरी की ईवी कार टाटा टियागो की करे तो बता दे कि ये सिंगल चार्ज में 250 किलोमीटर की रेंज देती है। उसमें आपको 19.2 Kwh का बैटरी पैक दिया गया है, इसकी कीमत 8.69 लाख रुपए रखी गई है।

धमाकेदार है BYD की इलेक्ट्रिक कार

हम जिस कार की बात कर रहे हैं वह टियागो और नेक्सॉन ईवी से सिर्फ रेंज के मामले में ही आगे नहीं है, बल्कि कीमत के मामले में काफी कम है। ऐसे में यह कार आपके बजट के साथ-साथ आपके डिमांड ग्राफ पर भी पूरी तरह से फिट बैठेगी। बता दे इस कार का नाम BYD सीगुल है। इसे दुनिया के बाजार में लॉन्च करने के लिए BYD कंपनी रफ्तार से काम कर रही है। चाइनीस कंपनी की यह कार जल्द ही भारत की सड़कों पर दौड़ती नजर आ सकती है।

9 लाख में 405 किमी रेंज देती है BYD ईवी

9 लाख रुपये में ये कार 405 किमी रेंज वाली ईवी धमाकेदार ईवी कार है। इस BYD कंपनी ने इसी साल अप्रैल में लॉन्च किया गया है। बता दे इसका नाम है बीवाईडी सीगुल (byd seagull) है। BYD की सीगुल कार में 38.88kWh की बैटरी दी गई है। यानी टियागो ईवी की बैटरी से डबल है। वहीं

बता दे BYD की इश ईवी कार को लेकर भारत के बाजार में चर्चाओं का बाजार गर्म है। हालांकि बता दे कि, इस ईवी को बनाने वाली कंपनी का नाम है बिल्ड योर ड्रीम्स (Build Your Dreams) यानी BYD एक चाइनीज कंपनी है, लेकिन आज की तारीख में यह एक MNC बन चुकी है। वहीं इसमें अमेरिकी उद्योगपति वारेन बफेट (Warren Buffett) जैसे निवेशकों के पैसे लगे हुए हैं। BYD की इस कार की सीधे तौर पर एलन मस्क की टेस्ला से टक्कर बताई जा रही है। हालांकि इसके लॉन्च को लेकर अब तक कोई ऑफिशयल अपडेट सामने नहीं आया है।

Kavita Tiwari