इस धांसू E-Bike के आगे सब है बेकार! 307 Km की रेंज के साथ देती है 150 Kmph की टॉप स्पीड; जाने कीमत

Ultraviolatte F77 Electric Bike : देश में इन दिनों एक से बढ़कर एक दो पहिया इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च हो रहे हैं। इस कड़ी में देश की इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी अल्ट्रावॉलेट ने भी अपना एक नई प्रीमियम मोटरसाइकिल Ultraviolatte F77 Space edition को इंडिया में लॉन्च कर दिया है। यह F77 का ही नया स्पेस एडिशन बताई जा रही है। यह मोटरसाइकिल के टॉप वैरियंट के तौर पर मार्केट में पेश की गई है।

इस Ultraviolatte F77 Space edition मोटरसाइकिल का लुक से लेकर स्टाइल तक सब कुछ जबरदस्त है। इसमें आपको कई नई बैटिंग दिखाई देंगी। साथ ही आपको इसमें कई अत्याधुनिक फीचर भी मिल रहे हैं। आइये हम आपको अल्ट्रावायलेट की इस नई मोटरसाइकिल की कीमत से लेकर रेंज और माइलेज के बारे में डिटेल में बताते हैं।

Ultraviolatte F77 Electric Bike की कीमत

सबसे पहले बात Ultraviolatte F77 Space edition मोटरसाइकिल की कीमत की करें तो बता दे कि कंपनी इसे नई सफेद पेंट स्कीम के साथ ऑफर कर रही है। इसकी कीमत 5.60 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी गई है। बता दे कि अल्ट्रावायलेट F77 के स्पेशल एडिशन की कीमत इससे 95 हजार रुपये ज्यादा है। वहीं इस मोटरसाइकिल का प्रोडक्‍शन केवल 10 यूनिट का ही होगा। ऐसे में अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते तो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे आसानी से बुक कर सकते हैं।

Ultraviolatte F77 Space edition का लुक

वहीं बात इस स्पेस एडिशन के लुक की करें तो कंपनी ने आपकों इसमें नए टैंक ग्राफिक्स दिए हैं। साथ ही इसमें एयरोडायनैमिक शेप में बाइक को व्‍हील कवर्स भी दिए गए हैं, जो शुरु से अंत तक लुक के मामलें में शानदार हैं। वहीं इसके साथ-साथ आपकों इसमें यूनीक एलिमेंट के तौर पर बाइक में एयरोस्पेस ग्रेड एल्यूमीनियम से बनी सिंगल ब्लॉक भी दी गई है। साथ ही इस मोटरसाइकिल में पिरेली डियाब्लो रोसो के स्पेशल ग्रेड रियर टायर भी आपकों ऑफर किये गए हैं।

टॉप स्पीड और रेंज

इसके अलावा Ultraviolatte F77 Space edition मोटरसाइकिल में कंपनी ने 10.3 किलोवॉट का बैटरी पैक दिया है, जो सिंगल चार्ज पर 307 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम बताई जा रही है। इसकी ये मोटर 40.5 बीएचपी की पावर और 100 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं कंपनी का दावा है कि Ultraviolatte F77 Space edition बाइक की टॉप स्पीड 150 किलोमीटर प्रति घंटे की है।

ये भी पढ़ें- एक्टिवा की बोलती बंद करने हीरो ने लॉंच की दमदार 125 सीसी स्कूटर, कम दाम मे मिल रहा ज्यादा माइलेज-फिचर

Kavita Tiwari