बस 7 दिन बचे हैं ऑफर में, अभी नहीं खरीदी ये कारें तो हो जायेगा 1.40 लाख का घाटा; देखें लिस्ट

Volkswagen Discount Offer: अगर आप बेस्ट डिस्काउंट वाली कार का ऑप्शन देख रहे हैं, तो बता दे कि फॉक्सवैगन इस महीने अपनी कारों पर आपको 8.40 लाख रुपए का डिस्काउंट ऑफर दे रहा है। यह ऑफर आपको 30 जून तक ही मिलेगा। ऐसे में आपके पास इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए सिर्फ 7 दिन बचे हैं। बता दे कंपनी ये डिस्काउंट ऑफर आपको वर्टूस, टाइगुन और टिगुआन पर दे रही है। खास बात ये है कि कंपनी साल 2022 और 2023 के मॉडल के साथ BS6 फेज-2 नॉर्म्स को पूरा करने वाले मॉडल पर भी आपको बहतरीन ऑफर दे रही है।

मालूम हो कि कंपनी सबसे ज्यादा बड़ा ऑफर 1.40 लाख रुपए का टाइगुन पर दे रही है। इसके अलावा कंपनी आपकों, वर्टूस पर भी 1.20 लाख रुपए का डिस्काउंट आपकों ऑफर कर रही है। साथ ही बता दे कि टिगुआन पर कंपनी 30 हजार रुपए का डिस्काउंट ऑफर दे रही है। इस ऑफर का फायदा आप सिर्फ 30 जून तक तक ही उठा सकते हैं।

फॉक्सवैगन टाइगुन पर 1.40 लाख का डिस्काउंट

बेस्ट डिस्काउंट की बात करे तो बता दे कि साल 2022 मॉडल टाइगुन पर वैरिएंट के आधार से आपकों डिस्काउंट मिल रहा है। ऐसे में कंपनी इन पर 65 हजार रुपए से लेकर 1.40 लाख रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। बता दे कि ताइगुन टॉपलाइन मैनुअल वैरिएंट पर आपकों इस दौरान सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है, जबकि कम्फर्टलाइन मैनुअल वैरिएंट पर सबसे कम डिस्काउंट दे रही है।

इसके अलावा आपकों साल 2023 मॉडल टाइगुन पर 85,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसमें आप टॉपलाइन मैनुअल और ऑटोमैटिक वैरिएंट पर सबसे अधिक छूट का फायदा उठा सकते हैं। हालांकि फॉक्सवैगन BS6 फेज-2 के मॉडल पर आपकों 65,000 रुपए तक का डिस्काउंट दिा जा रहा है।

whatsapp channel

google news

 

फॉक्सवैगन वर्टूस पर मिलेगा कितना डिस्काउंट

इसके साथ ही बता दे कि वर्टूस के 2022 मॉडल पर आपकों सबसे ज्यादा 1.20 लाख रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। बता दे कि यह कम्फर्टलाइन मैनुअल और हाईलाइन मैनुअल वैरिएंट के साथ आ रहा है। वहीं दूसरी ओर वर्टूस पर सबसे कम 20,000 रुपए की छूट दी जा रही है। बता दे कि ये GT प्लस के ऑटोमैटिक वैरिएंट पर भी मिल रही है। इसके अलावा इसके 2023 मॉडल वर्टूस के 3 वैरिएंट कॉम्फोरलाइन मैनुअल, टॉपलाइन मैनुअल और टॉपलाइन ऑटोमैटिक पर कंपनी आपकों 85,000 रुपए तक की छूट दे रही है। मालूम हो कि फॉक्सवैगन BS6 फेज-2 कंप्लेंट मॉडल्स पर 55,000 रुपए तक डिस्काउंट भी 30 जून तक आपकों मिल रहा है।

न्यू टाइगुन और वर्टूस की लॉन्च कीमत क्या है

मालूम हो कि फॉक्सवैगन ने वर्टूस GT प्लस ट्रिम को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ इसे 16.89 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की कीमत पर मार्केट में उतारा है। इसके साथ ही जर्मन कार निर्माता ने टाइगुन के नए वैरिएंट GT ऑटोमैटिक और GT प्लस मैनुअल भी लॉन्च किए हैं, जिनकी कीमत 16.89 लाख रुपए और 17.79 लाख रुपए एक्स-शोरूम तक बताई जा रही है।

Share on