सस्ती ही नहीं बल्कि माइलेज और फीचर में भी बादशाह है ये 5 बाइक्स, तीसरे नंबर वाली के तो दिवाने है लोग

Best 100cc Bike In India: देश में इन दिनों दोपहिया वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में मिडिल क्लास फैमिली के लोग जो दो पहिया वाहन को अपना सबसे अच्छा विकल्प मानते हैं, वह मार्केट में सबसे सस्ती और सबसे अच्छी माइलेज देने वाली मोटरसाइकिल को तलाशते हैं। बता दे कि ऐसी क्वालिटी और फैसिलिटी दोनों उन्हें 100cc के सेगमेंट वाली बाइक्स में मिलती है। ऐसे में अगर आप भी इस सेगमेंट में बेस्ट बाइक ऑप्शन तलाश रहे हैं, तो आइए हम आपको 100cc सेगमेंट की कुछ बेस्ट बाइक के बारे में बताते हैं, जो इस समय इस सेगमेंट में राज कर रही हैं। बता दे ये सिर्फ कीमत के मामले में ही आपकी जेब में फिट नहीं बैठती, बल्कि इनकी माइलेज और इनके फीचर भी काफी दमदार है।

Bajaj CT 100

100cc सेगमेंट की बाइक्स में बजाज सीटी 100 सबसे बेस्ट बाइक मानी जाती है। बता दे ये इस सेगमेंट में सबसे बेस्ट माइलेज देने वाली भारत की नंबर-1 बाइक है। बता दे ये मोटरसाइकिल 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है। मालूम हो कि इसके अलावा आपको इस बाइक में हाइड्रोलिक और टेलिस्कोपिक फ्रंट और स्प्रिंग इन स्प्रिंग रियर सस्पेंशन भी ऑफर किया जा रहा है, जो इसे और बेहतरीन बनाता है। साथ ही इसमें आपको सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड 102 सीसी और 4 स्ट्रोक का इंजन दिया गया है। बता दे इसके इस ईंजन क्षमता 10.5 लीटर है।

Hero HF 100

इस लिस्ट की अगली बाइक हीरो एचएफ 100 है, जिसे मौजूदा समय में भारतीय बाजार में बिक्री पर सबसे किफायती मोटरसाइकिल कहा जाता है। बता दे HF 100 बाइक में 97.2 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड और फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो 7.9 बीएचपी और 8.05 एनएम टॉर्क पैदा कराने में सक्षम है। साथ ही इस बाइक में आपकों 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी ऑफर किया गया है।

Hero HF Deluxe

इसके अलावा इस लिस्ट में तीसरी बाइक हीरो एचएफ डीलक्स है, जिसमें आपकों 97.2 सीसी, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन और सिंगल-सिलेंडर दिया गया है, जो 7.9 बीएचपी की पावर और 8.05 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। साथ ही इस बाइक को 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है।

Honda Shine 100

इसकी अगली बाइक नई होंडा शाइन 100 है, जिसमें 98.8cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 7.2 bhp की पीवर और 8.05 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। साथ ही बाइक के इस इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ अटैच किया गया है।

Bajaj Platina

इसके अलावा इस लिस्ट में शामिल अगली बाइक बजाज प्लैटिना है, जिसमें आपकों 102cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन ऑफर किया गया है, जो 7.7 bhp और 8.30 Nm की पीक टॉर्क जमरेट करता है। साथ ही बता दे कि इस बाइक के इस इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।