ये 5 सस्ती कारें कम पैसे मे करेगी कार का सपना पूरा, माइलेज से कीमत तक जाने सब कुछ

sabse sasti car in india: किसी भी कार को खरीदते समय कार चालक सबसे पहले कार की कीमत (Best Car In India) से लेकर उसके फीचर और सेफ्टी बॉक्स के बारे में पहले से जानकारी जुटाना शुरू कर देता है। इसके साथ ही कार खरीदार उसके ट्रांसमिशन के बारे में भी जांच पड़ताल करता है। ऐसे में बात रिकॉर्ड के मुताबिक करें तो यह देखा गया है कि मैन्युअल गियर बॉक्स वाली गाड़ियां धड़ल्ले से बिकती है।

वही ऑटोमेटिक गियर बॉक्स वाली कारों को भी लोग बहुत पसंद करते हैं। ऐसे में ऑटोमेटिक कारों का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि इसमें आपको बार-बार क्लच बदलने की झंझट नहीं होती। आप ट्रैफिक जाम और हाईवे पर भी बड़े आराम से सफर कर सकते हैं। ऐसे में आइए हम आपको देश की सबसे सस्ती पांच ऑटोमेटिक गाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें आप अपने बजट के अंदर खरीद सकते हैं।

Tata Punch

Tata Punch

टाटा कंपनी की कई गाड़ियां मार्किट में पहले से लोगों की पहली पसंद का हिस्सा बनीं हुई है। ऐसे में टाटा की सबसे सस्ती एसयूवी को भी ग्राहक काफी पसंद कर रहे हैं। खास बात ये है कि टाटा के ये नई कार Tata Punch देश की टॉप 10 गाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गई थी। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलते हैं। इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 7.30 लाख रुपये से शुरू होती है। मालूम हो कि टाटा पंच 18.82 kmpl से 18.97 kmpl के बीच का माइलेज देती है।

Tata Tiago

Tata Tiago

इसके अलावा टाटा की दूसरी कार Tata Tiago भी लोगों को फेवरेट लिसेट में शुमार है। बता दे ये कार टाटा मोटर्स की पॉपुलर हैचबैक कार है। इसका मुकाबला मारुति स्विफ्ट के साथ रहता है। टाटा टियागो में 1.2-लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन में आता है। टाटा की इस ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का सबसे सस्ता वेरिएंट 6.55 लाख रुपये में मिलता है। बात माइलेज की करें तो ये आपको 20.09 kmpl तक का माइलेज देती है।

ये भी पढ़ें-Thar को खदेड़ने आ रही Killer लुक में Maruti Suzuki Jimny, झन्नाटेदार फीचर्स और पावरदार इंजन से मचाएगी बबाल

Maruti Baleno

Maruti Baleno

देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में Maruti Baleno का नाम हमेशा टॉप पर रहता है। खास बात ये है कि मार्केट में Maruti Baleno का कंपैरिजन Tata Altroz, Honda Jazz, Hyundai i20 जैसे गाड़ियों के साथ किया जाता है। Maruti Baleno के ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 7.83 लाख रुपये से शुरू होती है और इस गियरबॉक्स के साथ ये आपकों 22.94 kmpl तक का माइलेज देती है।

Maruti Suzuki Swift

Maruti Suzuki Swift

मारुति सुजुकी की सबसे पॉपुलर हैचबैक कार Maruti Suzuki Swift है। इस कार में आपको 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक के ऑप्शन दिए गए हैं। बात इस कार की कीमत की करें तो बता दे यह ₹5.90 लाख रुपये से शुरू होती है। इसके साथ ही इसके ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ इसका सबसे सस्ता वेरिएंट 7.32 लाख रुपये में मिलता है। इस गियरबॉक्स के साथ आपको 23.76 kmpl तक माइलेज मिलती है।

ये भी पढ़ें-रुकिये! बाइक खरीदने जा रहे है तो देखें ये 4 बेस्ट बाइक, कीमत कम और माइलेज ज्यादा का है कोम्बों

Nissan Magnite

Nissan Magnite

बता दे Nissan Magnite देश की सबसे सस्ती सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी गाड़ियों में से एक है। Nissan Magnite का कंपैरिजन टाटा नेक्सन, किआ सॉनेट, और रेनो काइगर जैसी गाड़ियों के साथ किया जाता है। Nissan Magnite की सबसे खास बात ये है कि ये आपकों 23 वेरिएंट में उपलब्ध है और इसमें 1.0-लीटर इंजन मिलता है।

Nissan Magnite में आपकों मैनुअल और एक सीवीटी गियरबॉक्स दिया जाता है। इस CVT गियरबॉक्स के साथ मैग्नाइट की कीमत 8.91 लाख रुपय से शुरू होती है और इसमें 17.7 kmpl तक का माइलेज मिलता है।

Kavita Tiwari