कम पैसो में शुरू करें मोबाइल-लैपटॉप रिपेयरिंग बिजनेस, जाने शुरुआत से लेकर बंफर कमाई तक का तरीका

Low investment Business ideas: इंटरनेट के इस बदलते दौर में आजकल लोग ऑनलाइन बिजनेस करना ज्यादा पसंद करते हैं। ऐसे में ऑनलाइन बिजनेस करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी स्मार्टफोन और लैपटॉप है। हर बिजनेस पूरी तरह से इसी पर डिपेंड रहते हैं, जिसकी वजह से मार्केट में इन लैपटॉप और स्मार्टफोन को ठीक करने की भारी डिमांड के कारण लोग जगह-जगह लैपटॉप और स्मार्टफोन के सर्विस सेंटर को तलाशते हैं।

ऐसे में अगर आप चाहें तो इन इलेक्ट्रिक गैजेट्स के साथ अपना जबरदस्त कारोबार शुरू कर सकते हैं। लिहाजा आपको इन्हें ठीक करने के लिए पढ़ाई भी करनी होगी। इसके बाद आप मोबाइल-लैपटॉप रिपेयर सेंटर खोल सकते हैं। इन्हें ठीक करने के स्किल्ड लेबर की आवश्यकता बहुत ज्यादा होती है तो आप यह इस हुनर को सीख कर मोबाइल-लैपटॉप रिपेयर सेंटर खोलकर बंपर कमाई कर सकते हैं।

लैपटॉप-मोबाइल रिपेयर सेंटर खोलने के लिए लेनी होगी ट्रेनिंग (low investment business ideas)

बता दे इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी यह है कि आपको इसकी हर जानकारी बारीकी से हो। इसके लिए आपको मोबाइल और लैपटॉप को रिपेयर करने की ट्रेनिंग लेनी होगी। आप चाहे तो यह ट्रेनिंग ऑनलाइन भी ले सकते हैं, क्योंकि कुछ संस्थाएं हैं जो इसकी ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रोवाइड कराती हैं, लेकिन किसी संस्थान में जाकर सीखना यह ज्यादा अच्छा होता है। इससे आप प्रैक्टिकल तौर पर बारीकी से मोबाइल और लैपटॉप को रिपेयर करना सीख सकते हैं। वही ट्रेनिंग के बाद अगर आप किसी रिपेयरिंग सेंटर में कुछ समय काम कर लेंगे, तो आपके लिए बेहतर एक्सपीरियंस रहेगा।

मोबाइल-लैपटॉप रिपेयरिंग सेंटर खोलते समय कुछ बातों का रखें ध्यान

  • लैपटॉप रिपेयरिंग सेंटर खोलने के लिए एक ऐसी लोकेशन का चयन करें जहां पर लोग आसानी से पहुंच सके।
  • साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि आसपास कोई कंप्यूटर रिपेयरिंग सेंटर मौजूद न हो।
  • वही सोशल मीडिया की मदद से आप अपने रिपेयरिंग सेंटर का प्रचार प्रसार भी कर सकते हैं, इससे आपके बिजनेस को अच्छी ग्रोथ मिलेगी।
  • लैपटॉप-मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर खोलने की शुरुआत के लिए आपको बहुत ज्यादा सामान की जरूरत नहीं होती।
  • बस आपको कुछ हार्डवेयर के सामान चाहिए होते हैं, जिनके अगर यह आप इन्हें आसानी से खोल सकते हैं। साथ ही आप अपनी दुकान में प्रोसेसर, मदरबोर्ड, रैम, हार्ड ड्राइवर, साउंडकार्ड जैसी कुछ चीजों को रख कर इनकी सेल भी कर सकते हैं।

कितनी लागत में खोल सकते हैं लैपटॉप मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर

लैपटॉप-मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर खोलने के लिए आपको बहुत कम निवेश की आवश्यकता होती है। शुरुआती दौर में इसे 30000 से 50000 के बीच खोल सकते हैं। वही इस लागत के साथ आप हर महीने अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- कहीं आपके Saving Account में लिमिट से ज्यादा पैसा तो नहीं, अब इनकम टैक्स के नए नियम के तहत भरना होगा TAX

Kavita Tiwari