80 हजार में घर ले जायें ये नई धमाकेदार बाइक, Hero से लेकर TVS तक का नाम शामिल; देखें List

Best Bike Under 80,000: इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में हर दिन नई-नई बाइक लॉन्च हो रही है। ऐसे में बाजार में कई ऐसी धमाकेदार बाइक मौजूद है, जो ना सिर्फ आपके बजट में फीट बैठती है बल्कि साथ ही फीचर और माइलेज के मामले में भी काफी जबरदस्त है। ऐसे में आइये हम आपकों मार्केट में मौजूद नई कम्यूटर मोटरसाइकिल के बारें में बताते हैं। साथ ही इसके अलावा मार्केंट में मौजूद दूसरी 80 हजार रुपये से कम की कीमत में आने वाली और भी मोटरसाइकिल की लिस्ट के बारें में बताते है।

Hero Splendor iSmart

सबसे पहले बात करते हैं भारतीय बाजार में मौजूद सबसे बेहतरीन हीरो की धांसू बाइक की। बता दे कंपनी ने इस बाइक को कम कीमत के साथ बेहतरीन फीचर में मार्केट में पेश किया है। बता दे हीरो की इस बाइक का नाम Hero Splendor iSmart है, जिसमें आपकों फ्यूल इंजेक्शन, i3S तकनीक, डुअल-टोन रंग और अपडेटेड डायमंड फ्रेम जैसे नए और जबरदस्त अपडेट फीचर मिल रहे हैं। बता दे इस बाइक को आप सिर्फ 70,390 (एक्स-शोरूम) की कीमत पर घर ले जा सकते है।

TVS Raider 125

वहीं इस लिस्ट में शामिल दूसरी बाइक टीवीएस कंपनी की है। बता दे टीवीएन वाहन निर्माता कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को 2021 में पेश किया था। खास बात ये है कि ये रेंज के मामले में सबसे आगे है। इसके साथ ही इसमें कई दमदार फीचर्स भी ऑफर किये गए है। बता दे इस मोटरसाइकिल में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और राइडिंग मोड मिलता है। बात कीमत की करें तो बता दे कि इस मोटरसाइकिल को आप सिर्फ 77,500 रुपये (एक्स-शोरूम) में घर ले जा सकते हैं।

TVS Star City Plus

बेस्ट और किफायती बाइक की लिस्ट में भारतीय बाजार में मौजूद टीवीएस की बाइक्स का नाम भी शामिल है। मालूम हो कि ये मोटरसाइकिल फाई एफिशिएंसी और बेहतर परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है। खास बात ये है कि इसमें 125 सीसी सिंगल सिलेंडर ऑफर किया जाता है, जो 7350 आरपीएम पर 6.03 किलोवाट और 4500 आरपीएम पर 8.7 एनएम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होता है। साथ ही बता दे कि इस बाइक के इंजन को 4 स्पीड कॉन्स्टेंट में ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है। बता दे इस बाइक की कीमत 70,205 रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गए है ।

Bajaj Platina 110 ES Disc

इसके अलावा भारतीय बाजार में मौजूद तीसरी मोटरसाइकिल बजाज कंपनी की है, जिसकी कीमत 68,384 रुपए एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। बता दे इस बाइक के अपडेट वर्जन को कई कलर में पेश किया गया है। साथ ही इसमें आपकों एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी दिया दिया गया है। बता दे इस मोटरसाइकिल का ड्रम वेरिएंट और भी किफायती है, इसे आप 63,846 रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर घर ले जा सकते हैं।

Honda SP 125: SP 125

किफायती बाइक के इस सेगमेंट में अगली बाइक होंडा की है। बता दे ये इस सेगमेंट की सबसे ज्यादा सेल होने वाली बाइक्स में से एक है। होंडा कंपनी इस बाइक में आपकों 123.94cc का इंजन ऑफर करती है, जो 7500 rpm पर 8kW और 6000 rpm पर 10.9 N-m का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बात कीमत की करें तो कंपनी इस मोटरसाइकिल को 80,587 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत में सेल कर रही है।

Kavita Tiwari