Royal Enfield Upcoming Bikes: देश के तमाम हिस्सों में जब लोगों की पसंदीदा बाइक का जिक्र होता है तो सबसे पहले नाम रॉयल इनफील्ड (Royal Enfield) का आता है। इस कड़ी में भारत के 350cc सेगमेंट की बाइक को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। वहीं कंपनी की क्लासिक 350 और हंटर 350 की सेल भी सबसे ज्यादा है। बात इस कंपनी की 650 सीसी सेगमेंट वाली बाइक की करे तो बता दे कि कंपनी जल्द ही इस सेगमेंट में भारतीय बाजार में कुछ नए मॉडल लाने वाली है। बता दे अपने इस लॉन्च के जरिए कंपनी मार्केट में 350cc से लेकर 650 सीसी और 450 सीसी सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने की प्लानिंग कर रही है।
Royal Enfield Himalayan 450
रॉयल इनफील्ड (Royal Enfield) कंपनी की ओर से इस बाइक को बीते कुछ महीनों में कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी इसे जल्द ही मार्केट में उतार देगी। इसकी लॉन्चिंग की तैयारी जोरों से चल रही है। वहीं रिपोर्ट की माने तो ये संभावना है कि इस एडवेंचर टूरर बाइक का मुकाबला ऑटो इंडस्ट्री में धमाल मचा रही KTM 390 एडवेंचर के साथ रहेगा। दोनों के बीच आने वाले समय में जबरदस्त टक्कर हो सकती है।
Royal Enfield Hunter 450
रॉयल इनफील्ड (Royal Enfield) की दूसरी बाइक की बात करे तो बता दे कि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हिमालयन 450 के बाद, रॉयल एनफील्ड उसी 450 सीसी इंजन के साथ एक रोडस्टर बाइक को लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इसका नाम हंटर 450 रखा है। माना जा रहा है कि मार्केट में इसका मुकाबला केटीएम 390 ड्यूक, बीएमडब्ल्यू जी310 आर और आने वाली टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 के साथ होगा।
Royal Enfield Shotgun 650
रॉयल इनफील्ड (Royal Enfield) की नई लॉन्च होने वाली बाइक्स में अगला नाम Royal Enfield Shotgun 650 का है। बता दे रॉयल की इस कॉन्सेप्ट बाइक का प्रोडक्शन वर्जन इस साल के मिलान, इटली में EICMA शो में डेब्यू कर सकता है। माना जा रहा है कि भारत में इसकी लॉन्चिंग अगले साल की शुरुआत यानी 2024 में हो सकती है।
Royal Enfield Bullet 350
अपकमिंग बाइक में रॉयल इनफील्ड की अगली बाइक बुलेट 350 है, जिसके नए मॉडल का इंतजार लोग काफी लंबे समय से कर रहे हैं। जानकारों की माने तो कंपनी आने वाले महीनों में इसे लॉन्च करने की प्लानिंग बना रही है। बता दे हाल फिलहाल क्लासिक 350 से चेसिस, मैकेनिकल बिट्स और इंजन ग्राहकों को ऑफर किया जा रहा है। खास बात ये है कि ये कंपनी का सबसे सस्ता मॉडल है। साथ ही इसमें एक एयर- और ऑयल-कूल्ड इंजन होगा, जिसे पांच-स्पीड ट्रांसमिशन भी ग्राहकों को दिया गया है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024